RAJASTHAN

विकसित भारत और विकसित राजस्थान-2047 के मिशन पर तीव्र गति से हो रहा काम : मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा

विकसित भारत और विकसित राजस्थान-2047 के मिशन पर तीव्र गति से हो रहा काम : मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा

नई दिल्ली/जयपुर, 3 अगस्त (Udaipur Kiran) । मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने रविवार को नई दिल्ली के बीकानेर हाउस में पत्रकारों के साथ बातचीत में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत-2047 के संकल्प को पूरा करने और इससे प्रेरणा लेकर राज्य सरकार विकसित राजस्थान-2047 के विजन को भी साकार करने की दिशा में तीव्र गति से काम कर रही है।

शर्मा ने कहा कि हमारी सरकार राजस्थान के चहुंमुखी विकास के लिए कार्य कर रही है। राजस्थान रिफाइनरी के काम में तीव्रता लाकर यहां बनने वाले बाय-प्रोडक्ट्स को संसाधित करके इससे जुड़े उद्योगों की स्थापना पर केंद्र सरकार के साथ मिलकर काम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि राजस्थान को ऊर्जा के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने के साथ ही ग्रीन एनर्जी को बढ़ावा देने के लिए हमारी सरकार प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है। वहीं जयपुर मेट्रो के विस्तार की योजना भी बनाई जा रही है।

मुख्यमंत्री ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि प्रदेश में विभिन्न प्रकार के पर्यटन को बढ़ावा दिया जा रहा है, जिसमें विशेष रूप से धार्मिक पर्यटन और हमारी विरासत से जुड़े पर्यटन स्थल शामिल हैं। उन्होंने कहा कि प्राचीन हवेलियों और हेरिटेज संपत्तियों की सूची बनवाई गई है। इनके उचित रखरखाव के लिए सरकार हर संभव सहयोग करेगी।

शर्मा ने कहा कि जल संरक्षण एक सतत् प्रक्रिया है। राजस्थान में इसकी बेहद जरूरत है। हमारी सरकार ने वंदे गंगा जल संरक्षण-जन अभियान के तहत जल संचयन के कार्यों को नई दिशा दी है। हरियालो राजस्थान अभियान चलाकर राज्य को हरित प्रदेश बनाने की दिशा में काम किया जा रहा है।

उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने दिल्ली प्रवास के दौरान केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह और केन्द्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी से भी मुलाकात कर प्रदेश की विकास परियोजनाओं पर विस्तृत चर्चा की थी।

—————

(Udaipur Kiran) / राजीव

Most Popular

To Top