RAJASTHAN

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने अतिवृष्टि प्रभावित क्षेत्रों में सतर्कता बरतने के दिए निर्देश

सीएम भजनलाल शर्मा, CM Bhajan Lal Sharma

टोंक, कोटा, सवाई माधोपुर, बूंदी एवं दौसा जिला कलक्टरों से फोन पर बात की

जयपुर, 22 अगस्त (Udaipur Kiran) । मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने प्रदेश के विभिन्न ज़िलों में हो रही भारी बारिश की स्थिति पर गम्भीर चिंता व्यक्त करते हुए अधिकारियों को सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने आपदा प्रबंधन, सहायता एवं नागरिक सुरक्षा मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीणा एवं ऊर्जा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) हीरालाल नागर को प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर स्थिति का जायजा लेने हेतु भेजा है।

मुख्यमंत्री ने टोंक, कोटा, सवाई माधोपुर, बूंदी एवं दौसा ज़िलों के कलेक्टरों से फोन पर वार्ता कर राहत एवं बचाव कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने एनडीआरएफ, एसडीआरफ तथा पुलिस प्रशासन को मुस्तैद रहने और त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि भार बारिश के कारण बने हालात पर राज्य सरकार लगातार नजर बनाए हुए है। जिन क्षेत्रों में बिजली, सड़क एवं संचार व्यवस्था बाधित हुई है, वहां तत्परता बरतते हुए इन सुविधाओं को जल्द से जल्द बहाल किया जाए।

भारी बारिश से प्रभावित फसलों के नुक़सान पर मुख्यमंत्री ने तत्काल विशेष गिरदावरी कराने के निर्देश दिए हैं। साथ ही, उन्होंने स्थानीय प्रशासन को निर्देशित किया कि जान-माल तथा संपत्ति के नुकसान का शीघ्र आकलन कर पीड़ितों को जल्द से जल्द राहत उपलब्ध कराई जाए।

—————

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top