
जयपुर, 4 सितंबर (Udaipur Kiran) । मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने शिक्षक दिवस (5 सितम्बर) के अवसर पर प्रदेश के सभी शिक्षकों को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं।
शर्मा ने कहा कि देश के पूर्व राष्ट्रपति, शिक्षाविद् एवं दार्शनिक डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिन पर मनाए जाने वाला शिक्षक दिवस समाज में शिक्षक की महत्ता एवं उनके सम्मान को दर्शाता है। शिक्षक विद्यार्थी के जीवन में ज्ञान का संचार करते हुए समाज और राष्ट्र के उज्ज्वल भविष्य की आधारशिला रखते हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार की योजनाओं और नीतियों के माध्यम से शिक्षा के क्षेत्र में धरातल पर अभूतपूर्व सुधार हो रहा है। शिक्षकों की कड़ी मेहनत और समर्पण का इसमें अहम योगदान हैं। उन्होंने युवा पीढ़ी का आह्वान किया कि वे गुरूजनों के प्रति श्रद्धा एवं आदर की परम्परा को और अधिक मजबूत बनाएं।
—————
(Udaipur Kiran) / राजीव
