Jharkhand

सीआईडी को एक्सटॉर्शन का हथियार बनने से रोकें मुख्यमंत्री: बाबूलाल

बाबूलाल मरांडी फाइल फोटो

रांची, 30 जुलाई (हि.स )। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल ने हेमंत सरकार पर बुधवार को एक बार फिर से निशाना साधा है।उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से उपराध जांच विभाग (सीआईडी) पर जबरदस्ती वसूली का आरोप भी लगाया।

बाबूलाल मरांडी ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, मुख्यमंत्री , ये जानकारी शायद आपतक न पहुंच रही हो या जानबूझकर पंहुचने नहीं दी जा रही हो कि आजकल आपका सीआईडी विभाग कुछ जरूरत से ज़्यादा ही सक्रिय है।

उन्होंने कहा, मेरी सलाह है कि अपने अन्य सूत्रों से भी इस विभाग के कार्यकलापों पर नज़र रखिये और इसे एक्सटॉर्शन (ज़बरदस्ती वसूली) और व्यक्तिगत हित साधने का हथियार की तरह इस्तेमाल होने से बचाइये, ताकि विभाग की छवि और साख के साथ ही सरकार की प्रतिष्ठा भी बची रहे।

मरांडी ने कहा कि आप (मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन) आंखें मूंदे रहेगें, तो कहीं ऐसा न हो कि एक दिन ये आपके लिये जी का जंजाल बन जाये। सोचा पहले की तरह यह बिन मांगी सलाह भी आपको दे ही दूं।

—————

(Udaipur Kiran) / विकाश कुमार पांडे

Most Popular

To Top