RAJASTHAN

ऋणी 30 सितम्बर से पूर्व बकाया राशि जमा कराकर मुख्यमंत्री अवधिपार ब्याज राहत एकमुश्त समझौता योजना का लाभ उठाएं

ऋणी 30 सितम्बर से पूर्व बकाया राषि जमा कराकर मुख्यमंत्री अवधिपार ब्याज राहत एकमुश्त समझौता योजना का लाभ उठाएं

जयपुर, 26 सितंबर (Udaipur Kiran News) । प्राथमिक सहकारी भूमि विकास बैंक लिमिटेड, जयपुर की ओर से राज्य सरकार द्वारा लागू मुख्यमंत्री अवधिपार ब्याज राहत एकमुश्त समझौता योजना 2025-26 के अन्तर्गत ऐसे पात्र ऋणी, जिन्होंने योजना की शर्तों के अनुसार कुल बकाया राशि का 25 प्रतिशत भाग पूर्व में ही जमा करवा दिया है, अब उन्हें शेष 75 प्रतिशत राशि दिनांक 30 सितम्बर 2025 से पूर्व जमा करवाना अनिवार्य है।

बैंक सचिव ने बताया कि इस योजना के तहत राज्य सरकार द्वारा ऋणियों को आर्थिक राहत दी जा रही है, जिसका लाभ लेने के लिए अन्तिम तिथि से पहले पूर्ण भुगतान करना आवश्यक है। यदि निर्धारित समय पर शेष राशि जमा नहीं करवाई गई, तो पूर्व में जमा की गई राशि को अवधिपार ब्याज के रूप में समायोजित कर लिया जाएगा। बैंक प्रशासक ने ऋणी ग्राहकों से आग्रह किया है कि वे योजना की अन्तिम तिथि से पूर्व अपने बकाया का पूर्ण भुगतान कर राहत योजना का लाभ प्राप्त करें। उन्होंने बताया कि इस योजना के अन्तर्गत किसान और अन्य पात्र ऋण धारकों को अपने पुराने ऋण से मुक्ति मिल सकती है साथ ही उन्हें मुख्यधारा में भी लाया जा सकता है।

—————

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top