Assam

काज़ीरंगा में 34 किमी एलिवेटेड कॉरिडोर सहित 6,957 करोड़ की एनएच-715 परियोजना को मंजूरी: मुख्यमंत्री

Image shared by Assam CM Dr Himanta Biswa Sarma.

गुवाहाटी, 01 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । असम के मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केंद्रीय मंत्रिमंडल का आभार व्यक्त किया है, जिन्होंने राष्ट्रीय राजमार्ग-715 के कॉलियाबर-नुमलीगढ़ खंड को चार लेन में विस्तारित करने की 6,957 करोड़ रुपये की परियोजना को मंजूरी दी है।

इस परियोजना में काज़ीरंगा राष्ट्रीय उद्यान से होकर 34 किलोमीटर लंबा महत्वाकांक्षी एलिवेटेड कॉरिडोर भी शामिल है, जिससे वाहनों की आवाजाही सुगम होगी और साथ ही जंगली जीवों को सड़क हादसों से भी बचाया जा सकेगा।

मुख्यमंत्री ने इसे असम की कनेक्टिविटी को बदलने वाली एक बड़ी आधारभूत संरचना परियोजना बताते हुए कहा कि यह मानव और जीव-जंतु सह-अस्तित्व का एक नया मॉडल भी प्रस्तुत करेगी।

(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश

Most Popular

To Top