Assam

तामुलपुर के स्किल सेंटर की मुख्यमंत्री ने की सराहना

असमः मुख्यमंत्री द्वारा सोशल मीडिया पर कौशल केंद्र के संबंध में शेयर किये गये वीडियो का दृश्य

गुवाहाटी, 02 अगस्त (Udaipur Kiran) । असम के मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा ने तामुलपुर में संचालित कौशल केंद्र की सराहना करते हुए इसे युवा सशक्तिकरण में बदलाव लाने का प्रमुख साधन करार दिया है। मुख्यमंत्री ने शनिवार को सोशल मीडिया फेसबुक पर एक पोस्ट शेयर करते हुए कौशल केंद्र को युवा समाज के लिए आशा केंद्र करार दिया है।

मुख्यमंत्री ने कहा है कि हम कौशल विकास के साथ युवा सशक्तिकरण में बदलाव लाने के लिए प्रयासरत हैं और तकनीकी सिखाकर आत्मनिर्भर कैसे बने इस पर जोर दे रहे हैं। शहरों में ही नहीं, हमने अपने ग्रामीण क्षेत्रों में कौशल विकास की दिशा में कदम उठा कर युवाओं के बीच माहौल बनाया है।

मुख्यमंत्री ने कहा है कि तामुलपुर के स्किल सेंटर ने आत्मनिर्भर असम की भावना को पुनर्जीवित किया है और युवा समाज के लिए आशा का गहरा संदेश दिया है। जिस तरह से युवाओं को सिखाया जाता है, हम क्रांति ला रहे हैं। हम सिर्फ शहरों में ही नहीं, बल्कि आम लोगों के जीवन में प्रभाव डालने के लिए अपने शहरों और गांवों के अंदर कौशल विकास की पहल कर रहे हैं। तमुलपुर का कौशल केंद्र आत्मनिर्भर असम की भावना को फिर से परिभाषित कर रहा है।

——————-

(Udaipur Kiran) / अरविन्द राय

Most Popular

To Top