
गुवाहाटी, 30 जुलाई (Udaipur Kiran) । असम के मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा ने युवाओं को नई सौगात देते हुए ‘सीएम-फ्लाइट’ (CM-FLIGHT) कार्यक्रम की घोषणा की है। इस योजना के तहत असम के युवा अब विदेशी भाषाएं विशेषज्ञों से बिल्कुल मुफ्त में सीख सकेंगे और साथ ही उन्हें विदेशों में नौकरी पाने के लिए मार्गदर्शन और सहायता भी दी जाएगी।
मुख्यमंत्री ने कहा, “हमारी सरकार ने हमेशा असम के युवाओं को कौशलयुक्त बनाने को प्राथमिकता दी है। ‘सीएम-फ्लाइट’ कार्यक्रम हमारे युवाओं के लिए एक और मजबूत कदम होगा, जिससे उन्हें विदेशी भाषा सीखने का मौका मिलेगा और वे वैश्विक अवसरों के लिए तैयार हो सकेंगे।”
इस योजना के माध्यम से सरकार का उद्देश्य युवाओं को वैश्विक रोजगार बाजार के लिए सक्षम बनाना है। कार्यक्रम जल्द ही राज्यभर में लागू किया जाएगा।
(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश
