
दार्जिलिंग, 16 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । राज्य का सबसे बड़ा महाकाल मंदिर सिलीगुड़ी में होगा, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरुवार को दार्जिलिंग में खड़े होकर इसकी घोषणा की। मुख्यमंत्री ने गुरुवार को दार्जिलिंग के महाकाल मंदिर में पूजा-अर्चना की। पूजा-अर्चना के बाद उन्होंने जनसंपर्क किया। इस दौरान उन्होंने मंदिर के पुजारियों और दर्शनार्थियों से बात की। बाद में पत्रकारों से मुखातिब होते हुए उन्होंने कहा, मैंने ज़िला मजिस्ट्रेट को सिलीगुड़ी शहर में जमीन देखने को कहा है, जहां एक कन्वेंशन सेंटर होगा। उसके पास में एक विशाल महाकाल मंदिर बनाऊंगी। वहां सबसे ऊंची शिव प्रतिमा स्थापित होगी। हालांकि इसमें कुछ समय लगेगा।उल्लेखनीय है कि उत्तर बंगाल में बारिश और भूस्खलन से भारी नुकसान हुआ है। ख़ास तौर पर दार्जिलिंग, जलपाईगुड़ी, कूचबिहार, अलीपुरद्वार, कलिम्पोंग जिले इस आपदा से प्रभावित हुए है। मुख्यमंत्री अपनी पहली यात्रा के चार दिन बाद पिछले रविवार को उत्तर बंगाल दौरे पर दोबारा पहुंची थी। सोमवार को वह राहत वितरण सहित आपदा के बाद की स्थिति का जायज़ा लेने के लिए बामनडांगा गई थी। उन्होंने आपदा प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण किया। फिर उन्होंने आपदा पीड़ितों के सात परिजनों को नौकरी के नियुक्ति पत्र सौंपे। इसके बाद ममता ने मिरिक के सुखिया पोखरी का दौरा किया। बुधवार को मुख्यमंत्री ने लालकोठी में एक प्रशासनिक बैठक की थी।
(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार
