Delhi

दिल्ली की मुख्यमंत्री और मंत्रियों ने अभाविप को दी जीत की बधाई

एबीवीपी उम्मीदवारों की फोटो

नई दिल्ली, 19 सितंबर (Udaipur Kiran) । दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और राज्य सरकार के मंत्रियों ने दिल्ली विश्वविद्यालय छात्रसंघ चुनाव में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) की विजय पर सभी युवा साथियों को शुभकामनाएं दी हैं।

मुख्यमंत्री ने एक्स पोस्ट करते हुए कहा, “यह जीत सिर्फ एक संगठन की नहीं, बल्कि हर उस युवा की है जो राष्ट्रभक्ति, अनुशासन, सेवा और संघर्ष को अपने जीवन का मार्ग मानता है। मुझे गर्व है कि मैंने भी दिल्ली विश्वविद्यालय छात्रसंघ अध्यक्ष के रूप में यही संस्कार जिए और सीखे।”

मुख्यमंत्री ने कहा कि दिल्ली का युवा ज्ञान, शील और एकता के उस विचार और संघर्ष के पथ पर अडिग है जिसे एबीवीपी ने दशकों पहले स्थापित किया था। उन्होंने कहा कि यही युवा शक्ति भविष्य में दिल्ली को नई ऊंचाइयों पर ले जाएगी और एक सशक्त, संस्कारित और आत्मविश्वासी राजधानी के रूप में विश्व पटल पर स्थापित करेगी।

दिल्ली के पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा कि दिल्ली विश्वविद्यालय छात्रसंघ चुनाव में अभाविप की ओर से अध्यक्ष पद के उम्मीदवार आर्यन मान, सचिव पद के उम्मीदवार कुणाल चौधरी और संयुक्त सचिव पद की उम्मीदवार दीपिका झा को प्रचंड विजय की हार्दिक शुभकामनाएं। उन्होंने कहा कि यह जीत राष्ट्रवादी विचारधारा, छात्र हित की लड़ाई और साफ-सुथरी छात्र राजनीति की जीत है। दिल्ली विश्वविद्यालय में छात्र राजनीति की नई सुबह की बधाई और शुभकामनाएं दी।

दिल्ली के शिक्षा मंत्री आशीष सूद ने अभाविप की जीत पर बधाई देते हुए कहा स्वामी विवेकानंद जी के आदर्शों से प्रेरित एबीवीपी समर्पण और निस्वार्थ सेवा के साथ युवाओं को ‘सशक्त भारत, सशक्त युवा’ के विजन के लिए प्रेरित करता रहता है। यह उपलब्धि राष्ट्र के जीवंत और आशाजनक भविष्य को आकार देने के लिए प्रतिबद्ध नेतृत्व में युवा पीढ़ी के विश्वास का प्रमाण है।

—————

(Udaipur Kiran) / धीरेन्द्र यादव

Most Popular

To Top