
देहरादून, 19 अगस्त (Udaipur Kiran) । कोटद्वार क्षेत्र में पाई जाने वाली 450 से भी अधिक प्रजातियों के पक्षियों व कई दुर्लभ प्रजातियों का संकलन वाली “बाइब्रेंट वर्ल्डस आफ कोटद्वार” पुस्तक का अनावरण मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण ने संयुक्त रूप से किया।
भराड़ीसैंण में मंगलवार को इस अनावरण कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि यह पुस्तक न केवल प्रकृति प्रेमियों और पक्षी-विशेषज्ञों के लिए महत्वपूर्ण स्रोत साबित होगी बल्कि कोटद्वार क्षेत्र में पर्यटन की संभावनाओं को भी नए आयाम देगी। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि कोटद्वार जैसे प्राकृतिक धरोहर से सम्पन्न क्षेत्र में इतने विविध और दुर्लभ पक्षियों का पाया जाना गर्व की बात है। इस पुस्तक के माध्यम से कोटद्वार की प्राकृतिक सुंदरता और जैवविविधता को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिलेगी।
उल्लेखनीय है कि इस पुस्तक में कोटद्वार क्षेत्र में पाई जाने वाली 450 से भी अधिक प्रजातियों के पक्षियों व कई दुर्लभ प्रजातियों का संकलन है। इन पक्षियों की अद्भुत तस्वीरें फोटोग्राफर राजीव बिष्ट ने खींची हैं। इस अवसर पर वन मंत्री सुबोध उनियाल, कृषि मंत्री गणेश जोशी, विधायक सहजाद, अनिल नौटियाल, मुन्ना सिंह चौहान, सविता कपूर, आशा नौटियाल, रेणु बिष्ट, सरिता आर्या, विनोद कंडारी और ब्रिज भूषण गैरोला आदि मौजूद रहे।
(Udaipur Kiran) / विनोद पोखरियाल
