Haryana

हिसार : युवक गणेश की हत्या मामले में मुख्यमंत्री ने मानी पीड़ित परिवार की मांगे

मंत्री कृष्ण बेदी से मुलाकात करते मृतक के पिता​ विक्रम व अन्य कमेटी सदस्य।

एफआईआर दर्ज होगी, कोई न कोई नौकरी मिलेगी, शुक्रवार को होगा अंतिम संस्कार

हिसार, 18 जुलाई (Udaipur Kiran) । शहर के 12 क्वार्टर क्षेत्र में 7 जुलाई की रात को

डीजे बंद करवाने के विवाद में दलित युवक गणेश की मौत मामले सरकार सहमत हो गई है। इसके

चलते मुख्यमंत्रत्री ने पीड़ित परिवार की पांच मांगे मान ली है। कांग्रेस के वरिष्ठ

नेता राहुल गांधी ने इस मुद्दे को उठाया था वहीं पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत

सिंह चन्नी सहित अनेक नेताओं ने धरनास्थल पर पहुंचकर सरकार से इस मामले में कार्रवाई

की मांग की थी।

बताया जा रहा है कि कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी और बवानीखेड़ा विधायक कपूर

सिंह वाल्मीकि की मध्यस्थता से मृतक गणेश के पिता समेत कमेटी के शिष्टमंडल ने गुरुवार

देर रात चंडीगढ़ में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से मुलाकात की। मुलाकात में मृतक गणेश के पिता विक्रम व कमेटी के प्रतिनिधिमंडल ने

मुख्यमंत्री को पूरी घटना से अवगत करवाया। मुख्यमंत्री से बातचीत में कमेटी की पांच

मांगे मानी गई हैं। कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी ने जानकारी देते हुए बताया कि परिवार

और कमेटी की मांग पर इस मामले में एफआईआर दर्ज करने का फैसला हुआ है।

पीड़ित परिवार

की मांग पर पोस्टमार्टम के लिए बोर्ड के गठन की मांग को भी माना गया है और इसके तहत

जिला प्रशासन व पुलिस पहले ही बोर्ड से पोस्टमार्टम करवा चुका है। मंत्री बेदी के अनुसार

परिवार के एक सदस्य को किसी तरह के रोजगार देने की मांग पर सहमति बनी है। बताया जा

रहा है कि मुख्यमंत्री के साथ हुई बातचीत के बाद परिवार संतुष्ट हो गया है और शुक्रवार

मृतक गणेश का अंतिम संस्कार किया जाएगा।

गणेश के पिता विक्रम और चाचा दिनेश ने कहा कि मुख्यमंत्री से मांग के बाद सहमति बन गई है। अंतिम संस्कार में मंत्री कृष्ण

बेदी शमिल होंगे। मंत्री कृष्ण बेदी ने इस अवसर पर कहा कि कांग्रेस इसमामले में राजनीति

कर रही है जबकि उनकी सरकार में मिर्चपुर और गोहाना कांड हुए थे, वह उन्हें याद नहीं

है। मामले के अनुसार सात जुलाई की रात को शहर के 12 क्वार्टर रोड पर जन्मदिन पार्टी

के दौरान डीजे बंद कराने के विवाद में हुई युवक की मौत मामले में परिजन व दलित समुदाय

के लोग लगातार धरने पर बैठे थे। परिजन जहां पुलिस कर्मचारियों पर युवक की हत्या का

आरोप लगाते हुए उन पर कार्रवाई की मांग पर अड़े थे वहीं पुलिस ने दो तीन सीसीटीवी फुटेज

जारी करके स्पष्ट किया है कि डीजे बंद करवाने गई पुलिस पर हमला किया गया था।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर

Most Popular

To Top