RAJASTHAN

ऋषि मुनि कर रहे सनातन संस्कृति और परम्परा के संरक्षण का काम : मुख्यमंत्री

एकादश कुंडात्मक सात दिवसीय हनुमत महायज्ञ में आहुति देते सीएम

जयपुर, 11 अप्रैल (Udaipur Kiran) । मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा शुक्रवार को न्यू सांगानेर रोड स्थित चिंताहरण काले हनुमानजी मंदिर पहुंचे। यहां उन्होंने एकादश कुंडात्मक सात दिवसीय हनुमत महायज्ञ में शामिल होकर आहुति दी तथा प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि और खुशहाली की कामना की।

शर्मा ने कहा कि हमारा देश हमेशा से ऋषि-मुनियों का ऋणी रहा है। ऋषि-मुनियों ने हमारी संस्कृति और परम्परा की रक्षा का काम किया है। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजनों से हमारी आने वाली पीढ़ी को भी सांस्कृतिक कार्यों को करने की प्रेरणा मिलती है तथा परम्पराएं समृद्ध होती हैं।

इस दौरान महामण्डलेश्वर मनोहर दास महाराज, त्रिवेणी धाम के राम रिछपाल दास महाराज सहित बड़ी संख्या में भक्त उपस्थित रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / रोहित

Most Popular

To Top