Bihar

मुख्य चुनाव आयुक्त ने उत्कृष्ट कार्य के लिए सारण जिले के 10 बीएलओ को भी किया सम्मानित

10 बीएलओ को मुख्य चुनाव आयुक्त ने किया सम्मानित

पटना, 5 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । बिहार में हाल ही में संपन्न हुए मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत उत्कृष्ट कार्य करने वाले सारण जिले के 10 बूथ लेवल अधिकारी (बीएलओ) को मुख्य चुनाव आयुक्त द्वारा सम्मानित किया गया।

सम्मान समारोह पटना के होटल ताज में आयोजित किया गया, जहां राज्य के विभिन्न जिलों से चयनित बीएलओ को प्रशस्ति पत्र और सम्मान चिह्न प्रदान किए गए।

सारण जिले से सम्मानित होने वाले बीएलओ इस प्रकार हैं:

राजकुमार राम – 113 एकमा विधानसभा, मतदान केंद्र संख्या 216

राजू कुमार प्रसाद – 115 बनियापुर, मतदान केंद्र संख्या 297

मसूदूल हसन अंसारी – 117 मढ़ौरा, मतदान केंद्र संख्या 258

कुमारी रीता – 116 तरैया, मतदान केंद्र संख्या 231

संतोष कुमार – 116 तरैया, मतदान केंद्र संख्या 180

प्रशांत कुमार – 114 मांझी, मतदान केंद्र संख्या 260

हेवन्ती देवी – 118 छपरा, मतदान केंद्र संख्या 302

हीना प्रवीण – 118 छपरा, मतदान केंद्र संख्या 258

संगीता कुमारी – 122 सोनपुर, मतदान केंद्र संख्या 146

निरजा – 122 सोनपुर, मतदान केंद्र संख्या 242

मुख्य चुनाव आयुक्त ने इस मौके पर कहा कि बीएलओ लोकतंत्र की जड़ हैं, जिनके अथक परिश्रम से मतदाता सूची की शुद्धता और अद्यतनता सुनिश्चित होती है। सारण जिला प्रशासन ने भी इन सभी बीएलओ को बधाई देते हुए उनके कार्य की सराहना की है।

—————

(Udaipur Kiran) / सुरभित दत्त

Most Popular

To Top