Uttar Pradesh

मुख्य विकास अधिकारी ने 14 गांवों की जांच के लिए सात दिन की मोहलत मिली

मुरादाबाद की नवागत मुख्य विकास अधिकारी मृणाली अविनाश जोशी।

मुरादाबाद, 09 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । मुरादाबाद जनपद के 14 गांव प्रधानों के खिलाफ शिकायतों की जांच अभी पूरी नहीं हुई है। इस मामले में मुख्य विकास अधिकारी ने गुरुवार को जांच अधिकारियों को एक सप्ताह की मौहलत दी है।सीडीओ मृणाली अविनाश जोशी की अध्यक्षता में विकास भवन में जिले के ग्राम प्रधानों की शिकायतों की जांच से संबंधित जांच अधिकारियों की आज बैठक संपन्न हुई। इस बीच जिला पंचायत राज अधिकारी आलोक शर्मा ने बताया कि 14 ग्राम प्रधानों की जांच से संबंधित रिपोर्ट अभी प्राप्त नहीं हुई है। जांच के लिए आठ अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है। सीडीओ ने कहा कि जांच अधिकारी एक सप्ताह के भीतर सभी प्रकरणों की आख्या जिला पंचायत राज अधिकारी कार्यालय को उपलब्ध कराएंगे।बैठक में परियोजना निदेशक जिला ग्राम्य विकास अभिकरण, उपायुक्त श्रम रोजगार, जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला उद्यान अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला पूर्ति अधिकारी, जिला विकास अधिकारी और जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी मौजूद रहे।

(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल

Most Popular

To Top