



जौनपुर, 07 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । बदलापुर कोतवाली थाना में तैनात मुख्य आरक्षी लल्लन प्रसाद का ड्यूटी के दौरान हृदय गति रुकने से असामयिक निधन हो गया। अचानक हुई घटना से पूरे पुलिस विभाग में शोक की लहर दौड़ गई। इस हृदय विदारक घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक डॉ कौस्तुभ ने मौके पर पहुंच कर जानकारी लिया।
सिपाही का शव पुलिस लाइन परिसर में लाया गया। जहां मृतक पुलिस को गॉर्ड ऑफ ऑनर दिया गया। वहीं पुलिस अधीक्षक डॉ कौस्तुभ अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण आतिश कुमार सिंह क्षेत्राधिकारी शुभम वर्मा एवं पुलिस परिवार द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन में मुख्य आरक्षी लल्लन प्रसाद के पार्थिव शरीर पर श्रद्धासुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गयी एवं मौन धारण कर सलामी देकर शोक संवेदना व्यक्त की गयी। पुलिस अधीक्षक ने दिवंगत मुख्य आरक्षी लल्लन प्रसाद को सद्गति व उनके परिजनों/प्रियजनों के सम्बल हेतु हम ईश्वर से प्रार्थना करते हैं।
(Udaipur Kiran) / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव
