
जींद, 19 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । जिलेभर में रविवार को छोटी दीपावाली का पर्व श्रद्धा व धूमधाम से मनाया गया। दीवाली पर्व को देखते हुए जिला प्रशासन ने पुख्ता इंतजाम किए गए,वहीं किसी अप्रिय घटना से निपटने के लिए आपातकालीन सेवाओं के अलावा दमकल विभाग पूरी तरह से अलर्ट पर रहा। पुलिस कर्मचारी बाजार, शहर के सभी चौराहों पर सुबह से ही तैनात रहे। किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए बाजार व आसपास के क्षेत्रों में पुलिस गश्त को बढाया गया था। दीवाली को लेकर शहर में पूरा दिन चहल-पहल रही और दुकानदारों द्वारा लगाई गई सेलों पर से जमकर खरीददारी की। पूरा दिन मेन बाजार, पालिका बाजार, जनता बाजार, तांगा चौक, झांझ गेट के आसपास क्षेत्र में काफी भीड़ रही।
पैदल चलने में भी लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही थी। खरीददारी के लिए ग्राहकों की भीड़ रविवार सुबह ही बाजार में पहुंचना शुरू हो गई। दिन चढऩे के साथ ही बाजार पूरी तरह से ग्राहकों से गुलजार हो गया। बाजार में ऐसी कोई दुकान नहीं थी जहां ग्राहक न हों। दुकानदारों ने अपनी बिक्री बढ़ाने के लिए अनेक स्कीमें शुरू की हुई थी। जिसके चलते बाजार में आए लोगों ने भी इन स्कीमों का जम कर लाभ उठाया। बाजार में ग्राहकों को लुभाने के लिए हर दुकानदार ने अपनी दुकान के आगे सेल लगाई हुई थी।
दोपहर होते-होते बाजार में लोगों की इतनी भीड़ जमा हो गई कि आने जाने वाले लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। बाजार में वाहन न प्रवेश कर पाएं, इसके लिए जगह-जगह नाके लगाए गए थे। जिन पर पुलिसकर्मी तैनात रहे। जयंती देवी मंदिर के पुजारी नवीन शास्त्री ने कहा कि हर साल कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की अमावस्या तिथि पर दीवाली मनाई जाती है। इस दिन मां लक्ष्मी और भगवान गणेश की पूजा करने का विधान है। इससे साधक को शुभ फल की प्राप्ति होती है। वैदिक पंचांग के अनुसार दीपावली पर्व पर पूजा का शुभ मुहुर्त शाम 07 बजकर 08 मिनट से 08 बजकर 18 मिनट तक है। उपायुक्त मोहम्मद इमरान रजा ने कहा कि पटाखों पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया है।
—————
(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा
