

इंदौर, 19 सितंबर (Udaipur Kiran) । सोशल मीडिया पर धूम मचा रहे मालवा के कलाकार अब बड़े पर्दे पर नजर आने वाले हैं। जल्द ही इनकी फिल्म बनने वाली है जिसके प्रमोशन और मालवा के कलाकारों की मेहनत से अवगत कराने सभी कलाकार गुरूवार को एबी रोड स्थित श्री जी होटल पहुंचे। जहां सभी कलाकारों ने नगर के पत्रकारों से चर्चा की। इन कलाकारों ने मालवा की खासियत और अपनी मेहनत से अवगत कराया। साथ ही बॉलीवुड के उन कलाकारों पर भी निशाना साधा जिन्होंने मालवा के होते हुए भी कभी मालवा को प्रमोट नहीं किया।
इनकी फिल्म का नाम होगा राहुल का स्वयंवर जिसमें सोशल मीडिया पर लाखों फालोअर्स जुटा चुके सभी कलाकार नजर आएंगे। इस फिल्म के ट्रेलर को विधायक अरूण भीमावद ने फीता काटकर लॉंच किया। इस अवसर पर शिवानी और राहुल पाटीदार ने बताया कि इस फिल्म ऐसे लोग जिन्हें अपनी अदाकारी दिखाने के लिए मंच न मिला हो उन्हें भी ये लोग अपनी फिल्म में प्रमोट करने वाले हैं। प्रसिद्ध इन्फ्लुएंसर राहुल पाटीदार और शिवानी ने बताया कि शाजापुर प्रेस क्लब अध्यक्ष एवं श्री जी रिसोर्ट्स के संचालक दीपक चौहान के सहयोग से हम लोग फिल्म के प्रमोशन के लिए यहां आए हैं। आज हम जिस जगह हैं इसमें लोेगों का प्यार और उनका सम्मान है, जिससे हम लोग सोशल मीडिया पर इतने फालोअर्स जुटा पाए हैं और लोगों के उत्साहवर्द्धन ने हमें अब यह फिल्म बनाने के लिए प्रेरित किया है। आगे भी आप लोगों का यही प्यार और भरोसा हमें चाहिए। एक सवाल के जवाब में शिवानी ने बताया कि हम लोगों का जीवन इतना आसान नहीं होता। हमें भी उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ता है। शिवानी ने बताया कि सोशल मीडिया की इन्फ्लूएंसर बनने के बाद भी एक समय ऐसा आया था जब मैं बहुत अकेला फिल कर रही थी, लेकिन राहुल ने एक बार फिर मुझ पर भरोसा जताया और दोबारा खड़े होकर दर्शकों के बीच आने की हिम्मत दी और ईश्वर का आशीर्वाद है कि बुरा समय बीत गया। इन कलाकारों ने अपने जीवन के खट्टे मीठे अनुभव भी पत्रकारों के साथ साझा किए।
मालवा को मिलेगी पहचान, कई जिलों की सुंदरता आएगी नजरअपनी रील्स में मालवा को प्रमोट करने वाले इन कलाकारों की फिल्म राहुल का स्वयंवर में भी मालवा क्षेत्र ही नजर आने वाला है। इन कलाकारों ने पत्रकारों को बताया कि इनकी फिल्म की शूटिंग इंदौर जिले की है। जिसमें इंदौर जिले के ग्रामीण क्षेत्रो में शॉट्स शूट किए गए हैं। यही नहीं इनकी फिल्म में मालवा के वे कलाकार जिनकी अदाकारी को कभी मंच नहीं मिला वे कलाकार भी इनकी फिल्म में नजर आएंगे और उन्हें भी बड़ा मंच प्रदान किया जाएगा। जहां वे अपनी अदाकारी और मालवा की कलाकारी को पहचान दिलाएंगे। इसके अलावा सोशल मीडिया पर अपनी अदाकारी का लोहा मनवा चुके अन्य कलाकार भी फिल्म में लोगों को गुदगुदाते नजर आएंगे।
बॉलीवुड पर साधा निशानाराहुल पाटीदार ने बताया कि आज फिल्म इंडस्ट्री में बड़ा नाम बन चुके बॉलीवुड के कई कलाकार मालवा क्षेत्र से हैं, लेकिन इन्होंने वहां जाकर खुद की पहचान ही बदल डाली है। सलमान खान को ही ले लीजिए, जो खुद भी मालवा क्षेत्र से हैं, लेकिन इनकी फिल्म में न तो कभी मालवा का नाम आया और न ही कभी मालवी बोली को इन्होंने अपनी फिल्मों में शामिल किया। लेकिन हम अपनी जन्मभूमि और अपनी पहचान को आगे भी बनाए रखेंगे।
ये कलाकार पहुंचे श्री जी होटल, खूब मचाया धमाल राहुल के स्वयंवर का प्रमोशन करने के लिए राहुल पाटीदार और शिवानी के साथ सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर राजपाल यादव, राजू दा, गोपाल दा सहित मालवा के अनेक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर भी श्री जी होटल एवं रेस्टोरेंट पर पहुंचे थे। जहां इन्होंने पत्रकारों के अलावा वहां उपस्थित लोगों के साथ खूब मस्ती की ओर रील भी बनाई। इसके अलावा अपने चिर-परीचित अंदाज में धमाल भी किया। जिसका वीडियो भी लोगों ने खूब बनाया। इन कलाकारों ने फिल्म को देखने और सब्सक्राईब करने की मांग भी सभी लोगों से की।
—————
(Udaipur Kiran) / मंगल नाहर
