Madhya Pradesh

छिंदवाड़ा: लोकायुक्त ने महिला बाल विकास अधिकारी को 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा

लोकायुक्त ने महिला बाल विकास अधिकारी को 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा

छिंदवाड़ा, 6 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । मध्य प्रदेश में भ्रष्टाचार के खिलाफ लाेकायुक्त की कार्रवाई लगातार जारी है। इसी क्रम में महिला एवं बाल विकास विभाग के जुन्नारदेव कार्यालय में जबलपुर लोकायुक्त पुलिस ने साेमवार काे भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। परियोजना अधिकारी सीमा पटेल को 20 हजार की रिश्वत लेते हुए जबलपुर लोकायुक्त टीम ने रंगेहाथों पकड़ा। विभाग की एक कर्मचारी पूजा उइके से यह रकम विभागीय कार्यों को आगे बढ़ाने और भुगतान स्वीकृति के एवज में वसूली जा रही थी।

जानकारी अनुसार शिकायतकर्ता पूजा उइकेने लोकायुक्त जबलपुर में शिकायत की थी। जिसमें उसने बताया कि उनकी अधीनस्थ वरिष्ठ परियाेजना अधिकारी कि परियोजना अधिकारी सीमा पटेल विभागीय कार्यों की फाइल को आगे बढ़ाने के एवज में पचास हजार रूपये रिश्वत की मांग कर रही हैं। शिकायत की पुष्टि होने पर लोकायुक्त ने सोमवार को ट्रैप कार्रवाई की। जब अधिकारी पहली किस्त के रूप में 20,000 रुपये ले रही थीं, तभी लोकायुक्त टीम ने अचानक दबिश देकर उन्हें मौके पर धर दबोचा। पूछताछ और छानबीन के दौरान आरोपी का मोबाइल, दस्तावेज और अन्य सामग्री जब्त की गई। लोकायुक्त टीम आरोपी को हिरासत में लेकर कानूनी कार्रवाई में जुटी हुई है। इस घटना ने स्थानीय प्रशासन और विभागीय अधिकारियों में हड़कंप मचा दिया है और विभागीय अधिकारियों में दहशत का माहौल है।

बताया जा रहा है कि लोकायुक्त टीम आरोपित अधिकारी को पूछताछ के लिए अपने साथ जबलपुर ले गई है। लोकायुक्त की कार्रवाई के बाद जिले के अन्य विभागों में भी हलचल मची हुई है।

—————

(Udaipur Kiran) / नेहा पांडे

Most Popular

To Top