
छिंदवाड़ा, 21 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा शहर में सोमवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। यहां दो बाइकों की आमने-सामने की जाेरदार टक्कर में दाे युवकाें की माैत हाे गई, जबकि तीन घायल हुए है। घायलाें में एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। सभी घायलों को तुरंत जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां तीनों घायलों का इलाज जारी
है।
जानकारी के अनुसार हादसा मेडिकल कॉलेज के पास देव इंटरनेशनल होटल के सामने हुआ। हादसे के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि एक युवक की माैके पर ही माैत हाे गई, जबकि दूसरे ने अस्पताल ले जाते समय दम ताेड़ा। मृतकाें की पहचान केतन पुत्र मुकेश यादव उम्र 18 वर्ष निवासी ढीमरा ढ़ाना देहात थाना क्षेत्र और रेहान पुत्र यूनुस खान निवासी इंदिरा नगर देहात थाना क्षेत्र के रूप में हुई है। जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों का जिला अस्पताल में इलाज जारी है, जिनमें से एक की हालत नाजुक बताई जा रही है।
घटना की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में स्थानीय लोग और घायलों व मृतकों के परिजन जिला अस्पताल पहुंच गए। अस्पताल में परिजनों ने मृतकों का पोस्टमार्टम न कराने की जिद की, जिससे कुछ देर के लिए स्थिति तनावपूर्ण हो गई। बाद में, मौके पर मौजूद पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने परिजनों को समझाइश दी, जिसके बाद शवों को मरचुरी रूम में रखवाया गया। घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया। फिलहाल अस्पताल में घायलों का इलाज जारी है। पुलिस ने इस पूरे हादसे की जांच शुरू कर दी है।
—————
(Udaipur Kiran) / नेहा पांडे