
छिन्दवाडा, 30 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में जिला रोजगार कार्यालय छिन्दवाड़ा एवं शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था द्वारा संयुक्त रूप से युवा संगम कार्यक्रम के अंतर्गत जिला स्तरीय रोजगार, स्वरोजगार और अप्रेन्टिसशिप मेले का आयोजन शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था में आज गुरुवार को प्रात: 11 से शाम 4 बजे तक किया जा रहा है। रोजगार मेले में 04 कंपनियां उपस्थित रहेंगी। इच्छुक अभ्यर्थी अपने रोजगार कार्यालय का जीवित पंजीयन, समग्र आई.डी. (अनिवार्य) एवं संपूर्ण डॉक्यूमेंट/रिज्यूम के साथ निर्धारित समय पर संस्था में उपस्थित होकर रोजगार मेले का लाभ ले सकते हैं।
जिला रोजगार अधिकारी माधुरी भलावी ने बताया कि रोजगार मेले में अक्षित होन्डा प्रायवेट लिमिटेड छिंदवाड़ा में सेल्स सिर्विस पद के लिये योग्यता स्नातक तथा अभ्यर्थी की आयु 30 वर्ष के लिये मासिक वेतन 10000 रुपये, कामठी मोटर्स प्रायवेट लिमिटेड छिंदवाड़ा में मैकेनिक पद के लिये योग्यता स्नातक/आईटीआई तथा अभ्यर्थी की आयु 30 वर्ष के लिये मासिक वेतन 9500 रुपये, एलपी डील प्रायवेट लिमिटेड छिंदवाड़ा में सेल्स, वर्कर पद के लिये योग्यता 10वीं/12वीं तथा अभ्यर्थी की आयु 30 वर्ष के लिये मासिक वेतन 7000- 10000 रुपये एवं शॉपिंग जोन प्रायवेट लिमिटेड छिंदवाड़ा में सेल्स पद के लिये योग्यता 10वीं/12वीं तथा अभ्यर्थी की आयु 30 वर्ष के लिये मासिक वेतन 7000- 10000 रुपये होगा।
(Udaipur Kiran) तोमर
