Madhya Pradesh

छिंदवाड़ाः जिले में यूरिया की सतत आपूर्ति के लिए कलेक्टर स्वयं कर रहे मॉनिटरिंग

यूरिया की सतत आपूर्ति

छिन्दवाडा, 23 जुलाई (Udaipur Kiran) । खरीफ सीजन में किसानों को यूरिया उर्वरक की समय पर उपलब्धता सुनिश्चित कराने के लिए कलेक्टर शीलेन्‍द्र सिंह द्वारा जिले में खाद वितरण व्यवस्था की सघन मॉनिटरिंग की जा रही है। वे स्वयं वितरण केंद्रों का निरीक्षण कर व्यवस्था का जायजा ले रहे हैं तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश प्रदान कर रहे हैं। कलेक्टर ने जिले के सभी अनुविभागीय अधिकारियों एवं अन्य अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे अपने-अपने क्षेत्र की सहकारी समितियों एवं विक्रय केंद्रों का निरीक्षण करें तथा यह सुनिश्चित करें कि वितरण कार्य पारदर्शी एवं सुव्यवस्थित रूप से संचालित हो, जिससे कृषकों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।

इसी क्रम में बुधवार को एसडीएम सुधीर जैन द्वारा एमपी एग्रो खाद वितरण केंद्र उमरानाला का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान पाया गया कि वितरण कार्य नियमित रूप से संचालित है। वहीं, अमरवाड़ा क्षेत्र में भी खाद वितरण कार्य सुचारु रूप से जारी है। मार्कफेड गोदाम अमरवाड़ा एवं मार्केटिंग समिति के माध्यम से मंडी प्रांगण में यूरिया वितरण किया जा रहा है। कृषि उपसंचालक जितेन्द्र कुमार सिंह एवं एसडीएम हेमकरण धुर्वे ने उपस्थित रहकर वितरण की निगरानी की।

जुन्नारदेव एसडीएम द्वारा डबल लॉक तामिया केंद्र का निरीक्षण किया गया। परासिया एसडीएम द्वारा निजी गोदामों में यूरिया वितरण की स्थिति का जायजा लिया गया, जहाँ शांतिपूर्ण ढंग से खाद का वितरण किया जा रहा है तथा तीनों गोदामों पर कोई समस्या नहीं पाई गई। इसी प्रकार एसडीएम चौरई द्वारा चौरई क्षेत्र में निरीक्षण किया गया। इस दौरान जिला विपणन अधिकारी (डीएमओ) की उपस्थिति में टोकन वितरण की प्रक्रिया संचालित की गई। इसी तरह अन्य अधिकारियों द्वारा भी अपने-अपने क्षेत्र में खाद वितरण व्यवस्था का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं की समीक्षा की गई तथा किसानों को सुगमता से खाद उपलब्ध हो, इसके लिए समन्वित प्रयास किए जा रहे हैं।

कलेक्टर सिंह ने बताया कि जिले में यूरिया उर्वरक की आपूर्ति निरंतर की जा रही है। जिले के लिए कुल पाँच रेक प्लान में है एवं दो रेक वर्तमान में ट्रांजिट में हैं। इनके आगमन से आगामी दो से तीन दिवस में लगभग 4000 मीट्रिक टन यूरिया जिले को प्राप्त होगा। वर्तमान में भी जिले में लगभग 3000 मीट्रिक टन यूरिया उपलब्ध है। कलेक्टर ने कृषकों से अपील की है कि वे संयम बनाए रखें एवं निर्धारित प्रक्रिया के माध्यम से खाद प्राप्त करें। जिले में यूरिया की कोई कमी नहीं है तथा वितरण व्यवस्था की लगातार निगरानी की जा रही है। किसी भी प्रकार की अनियमितता, कालाबाज़ारी या टैगिंग की शिकायत प्राप्त होने पर संबंधित के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top