
छिंदवाड़ा, 5 नवंबर (Udaipur Kiran) । राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में छिंदवाड़ा से नागपुर तक साहसिक साइकिल यात्रा निकाली जा रही है। यात्रा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ छिंदवाड़ा महाविद्यालय विद्यार्थी कार्य विभाग द्वारा निकाली जा रही है। यात्रा छिंदवाड़ा से प्रारंभ होकर नागपुर के रेशिम बाग स्थित संघ कार्यालय पहुंचेगी।
साहसिक साइकिल यात्रा बुधवार को सुबह 6:30 बजे संघ कार्यालय बरारीपुरा से प्रारंभ हुई, जो कि राजपाल चौक से पुराना छापाखाना।लक्ष्मी सायकल स्टोर,राम मंदिर, गणेश चौक, छोटा तालाब, तिलक मार्किट,पवार टी हॉउस ,यातायात चौक,अमित ठेंगे चौक ,मानसरोवर बस स्टैंड, फवारा चौक, अनगढ़ हनुमान मंदिर,शिवाजी चौक,नागपुर नाका ,चंदन गांव, इमलीखेड़ा,लिंगा, उमरानाला ,मसाला पार्क में, बंजारी माता, रामाकोना ,सौसर ,बोरगांव,सावनेरें,देहगांव से होते हुए नागपुर पहुंचेगी, जहां रेशमबाग में यात्रा का समापन होगा।
—————
(Udaipur Kiran) / sandeep chowhan