
धमतरी, 12 नवंबर (Udaipur Kiran) ।छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले के भखारा तहसील के ग्राम रामपुर की निवासी चैती बाई पति स्व. तिहारू राम की जमीन के नामांतरण और खाता विभाजन में अनियमितता का आरोप लगाते हुए छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना के कार्यकर्ताओं ने बुधवार को कलेक्टोरेट परिसर में जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने प्रशासन से मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की।
सेना के पदाधिकारियों ने बताया कि ग्राम के कोटवार द्वारा जानबूझकर गलत ढंग से नामांतरण और खाता विभाजन किया गया है, जिससे चैती बाई और उनके परिवार को गंभीर नुकसान उठाना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि इस मामले की शिकायत लंबे समय से प्रशासनिक अधिकारियों को की जा रही है, परंतु अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। प्रदर्शन के दौरान चैती बाई के सुपुत्र भी मौजूद रहे। ज्ञात हो कि उन्होंने कुछ दिन पूर्व न्याय की मांग को लेकर कलेक्टोरेट परिसर में अपने ऊपर पेट्रोल छिड़ककर आत्मदाह करने का प्रयास किया था, जिसे वहां मौजूद कर्मचारियों और पुलिस ने समय रहते बचा लिया था। इस घटना ने प्रशासनिक लापरवाही पर सवाल खड़े कर दिए थे।
बुधवार को हुए इस विरोध प्रदर्शन में छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना के निखिलेश देवान, यशराज, भरतभूषण, बलराम साहू, देवेंद्र कुमार सहित कई सदस्य शामिल हुए। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि यदि पीड़िता को न्याय नहीं मिला तो आंदोलन को व्यापक स्तर पर तेज किया जाएगा। उन्होंने प्रशासन से तत्काल जांच कर दोषियों के विरुद्ध कठोर दंडात्मक कार्रवाई की मांग की।
इस अवसर पर संगठन के सदस्यों ने कहा कि गरीब और कमजोर वर्ग के लोगों की जमीनों पर कब्जा या धोखाधड़ी कर नामांतरण करना प्रशासनिक व्यवस्था पर प्रश्नचिह्न है। यदि ऐसे मामलों में तत्परता से कार्रवाई नहीं की गई तो जनता का विश्वास शासन-प्रशासन से उठ जाएगा। कलेक्टोरेट परिसर में प्रदर्शन शांतिपूर्ण रहा, हालांकि पुलिस बल की तैनाती एहतियात के तौर पर की गई थी।
(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा