Chhattisgarh

छत्तीसगढ़ रजत जयंती महोत्सव: सांसद श्रीमती कमलेश जांगड़े के मुख्य आतिथ्य में महतारी सम्मेलन, मेगा हेल्थ कैम्प, बाल मेला का हुआ आयोजन

छत्तीसगढ़ रजत जयंती महोत्सव: सांसद श्रीमती कमलेश जांगड़े के मुख्य आतिथ्य में महतारी सम्मेलन, मेगा हेल्थ कैम्प, बाल मेला का हुआ आयोजन
छत्तीसगढ़ रजत जयंती महोत्सव: सांसद श्रीमती कमलेश जांगड़े के मुख्य आतिथ्य में महतारी सम्मेलन, मेगा हेल्थ कैम्प, बाल मेला का हुआ आयोजन

कोरबा/जांजगीर-चांपा 25 अगस्त (Udaipur Kiran) । कलेक्टर जन्मेजय महोबे के निर्देशन ’’छत्तीसगढ़ रजत जयंती महोत्सव’’ के अवसर पर आज परियोजना बम्हनीडीह में परियोजना स्तरीय महतारी सम्मेलन, मेगा हेल्थ कैम्प, बाल मेला, व्यंजन, मेंहदी, रंगोली, मॉडल आ0बा0 केन्द्र का प्रारूप प्रदर्शन, पोषण मेला का आयोजन किया गया।

जांजगीर-चांपा लोकसभा सांसद श्रीमती कमलेश जांगड़े कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। उन्होंने विकासखण्ड स्तर पर 10वीं एवं 12वीं में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त बालिकाओं को पुरस्कृत कर सम्मानित किया एवं विविध प्रतियोगिताओं एवं गतिविधियों में भाग लेने वाले बालक-बालिकाओं को पुरस्कार प्रदान किया। इस दौरान सांसद ने तीजा पर्व की शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम में जिला पंचायत उपाध्यक्ष गगन जयपुरिया, जनपद पंचायत अध्यक्ष बम्हनीडीह मनीषा चौहान, जनपद पंचायत उपाध्यक्ष बम्हनीडीह उत्तरा सिदार, स्थाई समिति अध्यक्ष श्रीमती अमृत बाई चौहान उपस्थित थे।

जिला कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती अनिता अग्रवाल ने बताया कि कार्यक्रम में फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता, बच्चों से विभिन्न खेल गतिविधियां, बालगीत, पेपर क्राफ्ट, खिलौने बनाना, नृत्य प्रस्तुति, ई.सी.सी.ई. गतिविधियों में बच्चों के विकास के 05 आयामों प्रदर्शिनी एवं आगनबाड़ी केन्द्र का प्रारूप प्रदर्शन किया गया। इसके साथ ही रंगोली, मेंहंदी, व्यंजन प्रतियोगिताएं की गई। जिसमें महिलाओं एवं किशोरीे बालिकाओें द्वारा बढ़चढ़कर भाग लिया गया, मेगा हेल्थ कैम्प में 44 महिलाओं एवं 5 किशोरी बालिकाओं ने स्वास्थ्य जांच का लाभ लिया, छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना के रजत महोत्सव के तारतम्य में आंगनबाड़ी केन्द्रों के 25 वर्षों के महत्वपूर्ण कार्यों एवं उपलब्धियों को बताया गया।

बालिकाओं के शिक्षा, सुरक्षा, संरक्षण एवं सशक्त बनने का संदेश देने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ रैली निकाली गई। इस अवसर पर बालक-बालिकाओं की प्रस्तुती ने उपस्थित प्रतिनिधियों एवं गणमान्य नागरिकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम परियोजना अधिकारी एकीकृत बाल विकास परियोजना बम्हनीडीह श्रीमती ऋचा तिवारी, पर्यवेक्षक, सायको-सोशल-काउंसलर श्रीमती सरस्वती सोनी एवं महिलाओं, बालिकाओं, बच्चोे एवं गणमान्य नागरिकों की उपस्थित थे।

(Udaipur Kiran) / हरीश तिवारी

Most Popular

To Top