Chhattisgarh

छत्तीसगढ़ :रेलवे ने यात्रियों को दिया तोहफा,  दिवाली एवं छठ पर्व पर चलेगी स्पेशल ट्रेन

भारतीय रेलवे स्पेशल ट्रेन फाइल फाेटाे
दिवाली  स्पेशल ट्रेन की सूची
छट पूजा स्पेशल ट्रेन की सूची

दिवाली के दौरान पटना के तरफ आने एवं जाने के लिए मिलेगी अधिक आरक्षित बर्थ की सुविधा

बिलासपुर / रायपुर 2 सितंबर (Udaipur Kiran) । दीपावली और छठ पूजा में घर जाने वालों की सुविधा के लिए स्पेशल ट्रेनें चलाने के साथ ही नियमित ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगाए जायेंगे। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे द्वारा आज मंगलवार जानकारी दी गई है कि दिवाली के अवसर पर दुर्ग एवं पटना के मध्य रेल यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे प्रशासन के द्वारा दो फेरे के लिए दिवाली स्पेशल गाड़ी 08795/ 08796 दुर्ग-पटना-दुर्ग के मध्य एक फेरे के लिये चलाई जायेगी । यह गाड़ी गोंदिया से 08795 नंम्बर के साथ 19 अक्टूबर, 2025 को तथा पटना से 08796 नम्बर के साथ 20 अक्टूबर, 2025 को चलेगी । इस स्पेशल ट्रेन में 2 एसएलआर, 5 सामान्य, 8 स्लीपर, 2 एसी थ्री, 1 एसी टू सहित कुल 18 कोच रहेंगे ।

इसी तरह छट पूजा के लिए सुलतानपुर के मध्य रेल यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे प्रशासन के द्वारा दो फेरे के लिए फेस्टिवल स्पेशल गाड़ी 08763/ 08764 दुर्ग-सुलतानपुर-दुर्ग के मध्य 12 फेरे के लिये चलाई जायेगी । यह गाड़ी दुर्ग से 08763 नंम्बर के साथ प्रत्येक शनिवार को 13 सितम्बर से 29 नवम्बर, 2025 तक तथा सुलतानपुर से 08764 नम्बर के साथ प्रत्येक रविवार को 14 सितम्बर से 30 नवम्बर, 2025 तक फेस्टिवल एक्सप्रेस स्पेशल चलेगी ।

इस स्पेशल ट्रेन में 3 एसएलआर, 04 स्लीपर, 08 एसी थ्री, 01 एसी टू, 02 एसी टू कम एसी थ्री, 02 चेयर कार सहित कुल 20 कोच रहेंगे ।

(Udaipur Kiran) / गेवेन्द्र प्रसाद पटेल

Most Popular

To Top