
धमतरी, 20 सितंबर (Udaipur Kiran News) । बिजली बिल में हुई वृद्धि को लेकर आम जनता त्रस्त है। बढ़े हुए बिजली बिल के विरोध में छत्तीसगढ़ किसान यूनियन तीन अक्टूबर को कलेक्ट्रेट घेराव करेगा। विरोध प्रदर्शन को लेकर संगठन ने योजना बनाई है।
जिला अस्पताल धमतरी के सामने स्थित नेहरू गार्डन में शनिवार को संगठन की बैठक आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष घनाराम साहू ने की। इसमें जिलेभर से बड़ी संख्या में किसान शामिल हुए। बैठक में किसानों ने सामूहिक रूप से हाल ही में आए बेतहाशा बढ़े बिजली बिल को लेकर गहरी चिंता व्यक्त की। किसानों ने कहा कि पहले से ही खाद, बीज, दवाई और रसोई गैस सिलेंडर के दामों में लगातार वृद्धि हो रही है। ऐसे में अचानक बिजली बिल तीन से चार गुना तक बढ़ जाने से आम जनता की कमर टूटने लगी है। लोगों की आय की तुलना में बिजली बिल कहीं अधिक आने से परिवार की आर्थिक स्थिति और घर का बजट बिगड़ गया है।
यूनियन के पदाधिकारियों ने बताया कि इस समस्या से सिर्फ किसान ही नहीं, मजदूर और आम लोग भी परेशान हैं। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि यदि बिजली बिलों में तत्काल सुधार नहीं किया जाता तो किसान और मजदूर बिल का भुगतान नहीं करेंगे। साथ ही संगठन ने आगामी तीन अक्टूबर को कलेक्ट्रेट घेराव करने की घोषणा की। इसके अलावा चेतावनी दी गई कि यदि समस्या का समाधान नहीं हुआ तो आगे सिहावा चौक में सड़कजाम आंदोलन भी किया जाएगा। महासचिव महावीर साहू ने कहा कि बढ़ते बिजली बिल आमजन के लिए असहनीय बोझ बन गए हैं। यदि सरकार ने समय रहते ठोस पहल नहीं की तो आंदोलन को व्यापक रूप दिया जाएगा।
बैठक में उपस्थित पदाधिकारियों और सदस्यों में जिला अध्यक्ष घनाराम साहू, कोषाध्यक्ष सुदर्शन ठाकुर, उपाध्यक्ष राम निहोरा निषाद, मोतीलाल यदु, महिपाल साहू, दीनदयाल साहू, रघुनाथ साहू, जितेंद्र कुमार, पवन कुमार, पूरन साहू, प्रेमलाल, ओमप्रकाश साहू, मेहतर राम बया और कुशल साहू शामिल थे।
(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा
