
रायपुर, 21 जुलाई (Udaipur Kiran) । छत्तीसगढ़ में मौसम विभाग ने आज सोमवार को भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है, 23 जुलाई को 17 जिलों में मूसलाधार वर्षा की संभावना जताई गई है। बस्तर संभाग में अगले 5 दिनों तक लगातार बारिश होने की संभावना जताई गई है।
राजधानी रायपुर समेत कई जिलों में बाढ़ की आशंका है। रविवार को हुई तेज बारिश से प्रदेश के नदी-नाले उफान पर आ गए। कवर्धा जिले के रानीदहरा जलप्रपात में घूमने पहुंचे पांच पर्यटक लौटते समय पुल पार करते हुए पानी के तेज बहाव में बह गए। इस हादसे में एक युवक की मौत हो गई है,एक अब भी लापता है,जबकि तीन लोगों को सुरक्षित बचा लिया गया है।स्थानीय प्रशासन और एसडीआरएफ की टीम लापता पर्यटक की तलाश में जुटी है।
कवर्धा जिला प्रशासन द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार 20 जुलाई को दोपहर बाद अचानक तेज बारिश के कारण रानी दहरा जलप्रपात में दो लोग बाइक सहित पानी के तेज बहाव में बह गए। इनमें से एक व्यक्ति नरेंद्र पाल पिता औतार सिंह (45 वर्ष), निवासी मुंगेली का शव झरने से लगभग 3 किलोमीटर दूर बरामद किया गया है। वहीं, दूसरा व्यक्ति ग्रामीणों की मदद से बचा लिया गया है और उसे तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है।वहीं भारी बारिश से दल्ली राजहरा क्षेत्र में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। एक नाले के तेज बहाव में एक गाय बह गई। दल्ली राजहरा से अंतागढ़ जाने वाला रेलवे ट्रैक भी जलभराव के कारण डूब गया, जिससे ट्रेनों की आवाजाही पर असर पड़ा है।
(Udaipur Kiran) / केशव केदारनाथ शर्मा
