Chhattisgarh

बिजली हाफ योजना पुनः 400 यूनिट तक लागू करे सरकार : छग बिजली उपभोक्ता एसोसिएशन

गांधी चौक में प्रदर्शन करते हुए संगठन के सदस्य।

धमतरी, 21 नवंबर (Udaipur Kiran) । छत्तीसगढ़ बिजली उपभोक्ता एसोसिएशन धमतरी द्वारा शुक्रवार को गांधी चौक में एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन आयोजित किया गया। संगठन ने बिजली हॉफ योजना को पुनः लागू करते हुए इसकी सीमा 400 यूनिट तक बढ़ाने, स्मार्ट मीटर हटाकर सामान्य मीटर लगाने तथा बिजली के निजीकरण की नीति रद्द करने जैसी प्रमुख मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम नायब तहसीलदार विवेक चंद्राकर को ज्ञापन सौंपा।

धरना स्थल पर उपस्थित सदस्य गीता सारथी ने बिजली को आवश्यक जनोपयोगी सेवा बताते हुए कहा कि इसे मुनाफे का साधन बनाना आम जनता के साथ अन्याय है। उन्होंने कहा कि बिजली संशोधन विधेयक 2022 के बाद हाफ बिजली योजना की सीमा 400 से घटाकर 100 यूनिट कर दी गई, जिससे उपभोक्ताओं पर भारी आर्थिक बोझ बढ़ा है। बढ़ती महंगाई के बीच बिजली बिलों में अचानक हुई वृद्धि ने आम परिवारों का बजट बिगाड़ दिया है। उन्होंने स्मार्ट मीटरों को बिजली बिल वृद्धि का मुख्य कारण बताते हुए कहा कि स्मार्ट मीटर लगने के बाद अकल्पनीय बिल आने से लोग सड़कों पर उतरने मजबूर हैं।

सदस्य माधवी साहू ने कई गंभीर उदाहरण प्रस्तुत करते हुए बताया कि धमतरी में जहाँ उपभोक्ताओं का मासिक बिल 700 रुपये आता था, वहीं स्मार्ट मीटर लगने के बाद 11 हजार रुपये तक बिल थमा दिया गया। बालौदाबाजार जिले में 200 रुपये बिल देने वाले उपभोक्ता को 22 हजार का बिल आया, जिससे वह स्मार्ट मीटर गले में डालकर कलेक्टर जनदर्शन पहुँचा। बिलासपुर और फिगेश्वर में भी उपभोक्ताओं द्वारा कार्यालय घेराव, कर्मचारियों को बंधक बनाना और जनदर्शन में गुहार लगाने जैसे मामले सामने आए हैं।

छत्तीसगढ़ बिजली उपभोक्ता एसोसिएशन धमतरी के सदस्य जितेंद्र कुमार ने कहा कि पूरे राज्य में बिजली बिल वृद्धि के खिलाफ हस्ताक्षर अभियान, प्रदर्शन और ज्ञापन दिए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा 200 यूनिट तक हाफ योजना पुनः लागू करना जनदबाव और आंदोलन की आंशिक सफलता है, परंतु 400 यूनिट तक इसे लागू करने की मांग जारी रहेगी। उन्होंने कहा कि प्रीपेड स्मार्ट मीटर योजना निजीकरण और पूंजीपतियों के मुनाफे को बढ़ावा देती है, जिससे हजारों बिजली कर्मचारी तथा दो लाख मीटर रीडर बेरोजगार होने की आशंका है।

धरना-प्रदर्शन में गीता सारथी, माधवी साहू, डारेन्द्र कुमार, बंदरभान बकरधारी, मोमिन साहू, भाविका साहू, मनोज मार्कण्डेय, खिलेश्वर साहू, सुशीला बाई, चिंटू देवांगन, कमल, विनय यादव, पंकज, लेमप्रकाश, बबली कुंभकार, नम्रता सहित बड़ी संख्या में उपभोक्ता शामिल हुए।

(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा