
बलरामपुर, 6 सितंबर (Udaipur Kiran) । जिले के बलरामपुर नगर पालिका कार्यालय में मुख्यमंत्री शहरी स्वास्थ्य स्लम योजना की दवाओं को लेकर लापरवाही का मामला सामने आया है। कार्यालय की छत पर खुले आसमान के नीचे रखी लाखों को कीमत की दवाएं एक्सपायर हो गई है।
यह मामला तब सामने आया जब बारिश के दौरान खराब दवाएं नीचे गिरने लगीं। पार्षदों ने जब छत पर जाकर देखा तो दवाओं का जखीरा मिला। नगर पालिका परिषद के उपाध्यक्ष दिलीप सोनी ने आज बताया कि, ये दवाएं दो महीने पहले एक्सपायर हो गई हैं।
मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना छत्तीसगढ़ सरकार की महत्वपूर्ण पहल है। इसका उद्देश्य शहरी मलिन बस्तियों के गरीब नागरिकों को नि:शुल्क स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करना है। योजना के तहत मरीजों को मुफ्त दवाएं, जांच और इलाज की सुविधा दी जाती है।
वार्ड क्रमांक-7 की पार्षद रिमी चौरसिया ने इसे गंभीर लापरवाही बताया है। उपाध्यक्ष सोनी ने पूर्व और वर्तमान सीएमओ पर लापरवाही का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि दवाएं एक्सपायर होने से पहले ही नई दवाएं मंगाई गईं, जो गड़बड़ी की ओर इशारा करता है।
नगर पालिका के सीएमओ प्रणव राय के अनुसार ये दवाएं 2022 से छत पर रखी हुई हैं। उन्होंने कहा कि ऑडिट के बाद इन दवाओं का डिस्पोजल किया जाएगा। उपाध्यक्ष और पार्षद ने मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है।
—————
(Udaipur Kiran) / विष्णु पांडेय
