
रायपुर, 12 सितंबर (Udaipur Kiran) । छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह आज गुरुवार काे बैंगलोर में आयोजित राष्ट्रमंडल संसदीय संघ के 11वें सम्मेलन में हिस्सा लेंगे । सम्मेलन में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला सहित देशभर के विधानसभा अध्यक्ष एवं स्पीकर भी मौजूद रहेंगे।
सम्मेलन का मुख्य विषय “विधायी संस्थानों में संवाद और चर्चा – जनविश्वास का आधार, जन आकांक्षाओं की पूर्ति” निर्धारित किया गया है। इसी विषय पर डॉ. रमन सिंह विभिन्न सत्रों में अपनी बात रखेंगे।
(Udaipur Kiran) / गेवेन्द्र प्रसाद पटेल
