Chhattisgarh

छत्तीसगढ़ विधानसभा का मानसून सत्र आज से

छत्तीसगढ़ विधानसभा

रायपुर 14 जुलाई (Udaipur Kiran) । छत्तीसगढ़ विधानसभा का मानसून सत्र आज साेमवार से शुरु हाेने जा रहा है । पांच दिवसीय सत्र के लिए विपक्ष ही नहीं, बल्कि सत्ता पक्ष के विधायक ने भी सरकार से सवालों की झड़ी लगाई है। इस सत्र के लिए 996 सवाल लगाए गए हैं।

विधानसभा सचिवालय को प्राप्त सवालों में ज्यादातर सवाल किसानों को खाद की कमी, कानून-व्यवस्था, योजनाओं में भ्रष्टाचार, शासकीय कार्यों में लापरवाही, स्थानीय समस्याएं और योजनाओं की विफलता जैसे मुद्दे प्रमुखता से शामिल हैं। विपक्ष की रणनीति स्पष्ट है। वह सत्र के हर दिन सरकार को घेरे रखने के मूड में है।

(Udaipur Kiran) / गेवेन्द्र प्रसाद पटेल

Most Popular

To Top