Jharkhand

अस्ताचलगामी सूर्य को छठव्रतियों नें दिया अर्घ्य

अर्ध्य देती छठवराति

दुमका, 27 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । जिले में महापर्व छठ की धूम है। मुख्य तौर पर शहर के बड़ा बांध तालाब पोखरा चौक, खूंटा बांध तालाब, बड़ा बांध तालाब, रसिकपुर, दुधानी तालाब, पूसारो नदी में काफी संख्या में छठव्रतियों ने अस्ताचलगामी भगवान भास्कर को अर्घ्य दिया। इस अवसर पर छठघाट पर काफी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।

श्रद्धालुओं की भक्ति भाव और आस्था देख मन भाव विभोर हो उठता है। छठ पूजा समिति ने काफी बेहतर व्यवस्था की है। तालाब स्थित छठ घाट को काफी आकर्षक ढंग से सजाया गया है।श्रद्धालुओं को किसी तरह की कोई परेशानी नहीं हो इसके लिए कई दिन पहले से ही घाट को साफ सुथरा किया गया था।

पूरे छठ घाट और आसपास के इलाके को रंग बिरंगी लाइट से सजाया गया है। देर रात भजन- कीर्तन एवं मेला का आयोजन होगा।इसके साथ ही उदायमान सूर्य को अर्घ्य देकर चार दिवसीय लोकआस्था का महापर्व सम्पन्न होगा । छठ घाटों में मजिस्ट्रेट और पुलिस बल मौजूद है।

—————

(Udaipur Kiran) / नीरज कुमार

Most Popular

To Top