
अनूपपुर, 24 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । जिला मुख्यालय अनूपपुर के ऐतिहासिक पांडव कालीन मड़फा तालाब में छठ पूजा की तैयारियां पूर्णत: की ओर हैं। छठ पूजा समिति ने बैठक आयोजन कर पूर्व वर्षों की भांति इस वर्ष भी हर्षोल्लास के साथ छठ मैया का पूजन किए जाने की व्यवस्था का जाया लिया।
पूर्वांचल वासियों का 4 दिवसीय कार्तिक छठ पूजा 25 अक्टूबर (शनिवार) को नहाए-खाए से प्रारंभ होगा। 26 अक्टूबर रविवार को खरना में सामतपुर मड़फा तालाब में दिन में 12 बजे छठ मैया के पूजा का ध्वज वंदन के साथ शुभारंभ होगा। 27 अक्टूबर को सूर्यास्त के पूर्व प्रथम अर्घ तथा 28 अक्टूबर को सूर्य उदय में द्वितीय अर्घ देकर छठी मैया का पूजन सम्पन्न होगी। छठ पूजन की तैयारी अनूपपुर नगर के ऐतिहासिक धार्मिक स्थल पांडव कालीन सामतपुर के मड़फा तालाब एवं तिपान नदी के तट पर पूजन हेतु घाट की सफाई के साथ छठी मैया के पूजन आसन की तैयारी पूर्ण कर ली गई है।
समिति के संयोजक एडवोकेट अक्षयवट प्रसाद ने बताया की 28 अक्टूबर (मंगलवार) को सूर्योदय के साथ पूजा की समाप्ति पर समस्त उपस्थित श्रद्धालु एवं व्रत धारी माता और बहनों को पारण हेतु व्यवस्था की गई है। छठ घाट की साफ-सफाई, प्रकाश व्यवस्था एवं टेंट की तैयारी पूर्ण की जा रहीं हैं। किसी प्रकार की असुविधा व अनहोनी से निपटने के लिए सुरक्षा के विशेष प्रबंध किए गए हैं।
आयोजन मंडल समिति के संरक्षक पूर्व नपा अध्यक्ष प्रेमकुमार त्रिपाठी, अनूपपुर नपा अध्यक्ष अंजूलिका सिंह, संयोजक एडवोकेट अक्षयवट प्रसाद, राजीव शुक्ला, लक्ष्मण राव, आशीष त्रिपाठी, शैलेंद्र सिंह, पार्षद गणेश रौतेल, सत्येंद्र स्वरूप दुबे, अजय कुमार प्रसाद, शिवांशु रंजन, राहुल कुमार, शिव मारुति युवा संगठन के सदस्य, आर.के. सिंह, डी.एन. यादव, विनोद सिंह, विजय राठौर, गणेश राठौर, अनिल सिंह, प्रमोद गौर, बद्रीनाथ तिवारी, रविंद्र प्रताप यादव सहित पूर्वांचल वासियों का विशेष योगदान रहेगा।
(Udaipur Kiran) / राजेश शुक्ला