


सोनीपत, 27 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । लोक
आस्था के महापर्व छठ पूजा पर श्रद्धा और उल्लास का वातावरण पूरे जिले में छाया रहा।
इस अवसर पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बडौली ने गांव बढ़ मलिक में आयोजित छठ उत्सव
में भाग लिया, जबकि नगर निगम मेयर राजीव जैन ने पूर्वांचल समाज द्वारा आयोजित कबीरपुर,
बाबा कॉलोनी, कालूपुर, ककरोई, रोहट नहर और श्रीनगर समेत कई स्थानों पर पहुंचकर श्रद्धालुओं
को बधाई दी। उन्होंने कहा कि छठ पूजा सच्चे मन से की जाए तो छठ मैय्या सभी मनोकामनाएं
पूरी करती हैं। यह पर्व बच्चों के स्वास्थ्य और परिवार की समृद्धि की कामना का प्रतीक
है।
राजीव
जैन ने कहा कि सूर्य उपासना का यह पर्व केवल व्रत नहीं, बल्कि जीवन में निष्ठा, संयम
और शुद्धता का प्रतीक है। भगवान भास्कर की आराधना करने वाले पूर्वांचली नागरिक अपनी
आस्था और तपस्या से समाज को प्रेरित करते हैं। उन्होंने कहा कि छठ केवल एक पर्व नहीं,
बल्कि सृष्टि और प्रकृति के संतुलन का प्रतीक है जो मन, विचार और व्यवहार में सकारात्मक
परिवर्तन लाता है।
राई
क्षेत्र में भी छठ पर्व बड़े उत्साह से मनाया गया। कुंडली स्थित प्याऊ मनियारी में
बांके बिहारी सनातन सेवा समिति और बाबा संकीर्तन मंडली द्वारा भव्य आयोजन किया गया,
जिसमें बड़ी संख्या में व्रतधारी महिलाओं ने डूबते सूर्य को अर्घ्य अर्पित किया। इस
अवसर पर विधायक कृष्णा गहलावत मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं। उन्होंने व्रतियों
के साथ सूर्य को अर्घ्य देकर समाज की खुशहाली की कामना की और छठ पर्व को लोक आस्था
का अद्भुत उदाहरण बताया।
कार्यक्रमों
में पार्षद मुकेश सैनी, संजय ठेकेदार, अभिमन्यु सिंह, मनोज शर्मा, अर्पित मिश्रा, शैलेन्द्र
तोमर, शंकर स्वरूप शास्त्री, संतोष ठाकुर, रमा कांत पांडे, अजय चौहान, अरविंद पांडे,
प्रमोद, दीनानाथ, प्रभात, मिथ्लेश, प्रमोद, परदीप, इंद्र मिश्रा, अभिषेक सिंह, दूध
नाथ, डॉ सुनिल गर्ग, आलोक सिंह, रमेश सिंह, कमलेश ठाकुर, और काफी संख्या में गणमान्य
व्यक्ति मौजूद थे।
—————
(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना
