Jammu & Kashmir

नहाय खाय और खरना के साथ छठ पर्व आरंभ, घाट पर की गई सजावट को दिया गया अंतिम रूप, सीटीएम प्रबंधन ने लिया जायजा

Chhath festival begins with Nahai Khay and Kharna; decorations at the ghats given final touches; CTM management takes stock

कठुआ, 25 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । सूर्य की उपासना का महापर्व छठ का आरंभ 25 अक्टूबर दिन शनिवार से हो गया है, जो 28 अक्टूबर दिन मंगलवार सुबह तक चलेगा। इसी पर्व को लेकर कठुआ में रहने वाले बाहरी राज्यों के लोगों और स्थानीय लोगों में काफी उत्साह है। कठुआ शहर में स्थित प्रसिद्ध इकाई सीटीएम सहित अन्य इकाइयों में रहने वाले बाहरी राज्य के लोग यह पर्व धूमधाम से मनाते हैं।

उपाध्यक्ष सीटीएम कठुआ मनोज कुमार झा ने अपनी टीम के साथ नहर किनारे बने घाट का दौरा किया। उन्होंने बताया कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी कठुआ शहर के बीचोबीच निकलने वाली नहर के किनारे बने घाट पर सीटीएम प्रबंधन की ओर से साफ सफाई के साथ-साथ सजावट को अंतिम रूप दे दिया गया है,जहां पर व्रती महिलाओं के लिए टेंट, लाइट सहित अन्य सुविधा दी जाती है। मनोज कुमार झा ने बताया कि हिन्दू कैलेंडर के अनुसार कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि से सप्तमी तिथि के सूर्योदय तक छठ पूजा का पर्व चलता है। मुख्य तौर पर कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की षष्ठी तिथि को छठी मैया की पूजा होती है।

छठ पर्व दिवाली के 06 दिन बाद मनाया जाता है। छठ पूजा में विशेष तौर पर सूर्य और छठ मैया की पूजा की जाती है। उनकी पूजा से संतान प्राप्ति, संतान की रक्षा और सुख समृद्धि का वरदान प्राप्त होता है। छठ मैया को सूर्य देव की बहन माना जाता है। उन्होंने बताया कि चार दिनों तक चलने वाला छठ महापर्व मुख्य तौर पर बिहार, झारखंड और पूर्वी उत्तर प्रदेश में हर्षोल्लास से मनाया जाता है। लेकिन रोजी रोटी कमाने आऐ देश के अन्य हिस्सों के लोग कठुआ में भी छठ पूजा को धूमधाम से मनाते हैं। उन्होंने लोगों से अपील की कि छठ पर्व को सभी धूमधाम से मनाए और किसी भी प्रकार की हुड़दंगबाजी को बर्दाश नहीं किया जाएगा।

—————

(Udaipur Kiran) / सचिन खजूरिया

Most Popular

To Top