Uttar Pradesh

छठ पर्व आस्था, अनुशासन और स्वच्छता का प्रतीक : एके शर्मा

निरीक्षण करते मंत्री ए के शर्मा

सुलतानपुर, 25 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के जिला सुलतानपुर में प्रदेश सरकार के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने शनिवार शाम गोमती नदी स्थित सीताकुंड घाट का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने छठ पर्व की तैयारियों का जायजा लिया। साफ-सफाई और विद्युत व्यवस्था पर संतोष व्यक्त करते उन्होंने कहा कि छठ पर्व आस्था, अनुशासन और स्वच्छता का प्रतीक है।

निरीक्षण के दौरान श्री शर्मा ने घाट पर साफ-सफाई, प्रकाश व्यवस्था, विद्युत आपूर्ति और श्रद्धालुओं की सुरक्षा से संबंधित तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने अधिशासी अधिकारी को निर्देश दिए कि घाट पर और बेहतर साफ-सफाई सुनिश्चित की जाए, ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो। मंत्री शर्मा ने विद्युत विभाग की व्यवस्थाओं पर संतोष व्यक्त किया। उन्हाेंने सभी विभागों को परस्पर समन्वय के साथ कार्य करने का आह्वान किया, ताकि श्रद्धालु सुगमता और श्रद्धा के साथ पूजा-अर्चना कर सकें।

इस अवसर पर मंत्री शर्मा ने स्थानीय श्रद्धालुओं से भी संवाद किया। उन्होंने उनकी आवश्यकताओं की जानकारी ली और सरकार द्वारा की जा रही तैयारियों पर उनका फीडबैक प्राप्त किया। श्रद्धालुओं ने व्यवस्थाओं पर संतोष जताया और नगर विकास मंत्री का आभार व्यक्त किया। अंत में, मंत्री ए. के. शर्मा ने सभी श्रद्धालुओं एवं नागरिकों को छठ पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि यह पर्व सामाजिक एकता, स्वच्छता और सूर्य उपासना के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण का संदेश देता है। यहां नगर पालिका अध्यक्ष प्रवीण अग्रवाल, ईओ लाल चंद, गोमती मित्र मंडल के मदन सिंह आदि मौजूद रहे।

(Udaipur Kiran) / दयाशंकर गुप्त

Most Popular

To Top