Madhya Pradesh

छतरपुरः बागेश्वर धाम से लौट रहे श्रद्धालुओं की कार पलटी, एक की मौत

बागेश्वर धाम से लौट रहे श्रद्धालुओं की कार पलटी

छतरपुर, 10 सितम्बर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में नौगांव थाना क्षेत्र अंतर्गत दौरिया गांव के पास बुधवार सुबह एक बागेश्वर धाम से दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुओं की तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पलट गई और करीब 25 फीट दूर जाकर एक खेत में जा गिरी। इस हादसे में कार सवार एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और घायल को अस्पताल पहुंचाया। वहीं, मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

पुलिस के अनुसार, दतिया जिले के रहने वाले 52 वर्षीय रामगोपाल शर्मा और 30 वर्षीय नवनीत शर्मा बुधवार को सुबह बागेश्वर धाम से दर्शन करने के बाद वापस अपने गांव लौट रहे थे। इसी दौरान ग्राम दौरिया के बाद यह हादसा हो गया। इस हादसे में रामगोपाल शर्मा की घटनास्थल पर मौत हो गई। वहीं, नवनीत शर्मा गंभीर रूप से घायल हुए हैं। घायल को पहले नौगांव अस्पताल ले जाया गया, जहां से प्राथमिक इलाज के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया है।

नौगांव थाना प्रभारी सतीश सिंह ने बताया कि बागेश्वर धाम से लौट रहे श्रद्धालुओं की कार दौरिया गांव के पास चालक को झपकी लगने से बेकाबू होकर पलट गई। हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top