Madhya Pradesh

छतरपुरः तालाब किनारे मिले सैकड़ों वोटर आईडी कार्ड, कांग्रेस ने सरकार पर साधा निशाना

छतरपुरः तालाब किनारे मिले सैकड़ों वोटर आईडी कार्ड

छतरपुर, 04 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के बिजावर विधानसभा क्षेत्र में शनिवार को राजा तालाब की सफाई के दौरान सैकड़ों असली मतदाता परिचय पत्र (वोटर आईडी कार्ड) पानी में मिले हैं। बताया जा रहा है कि ये सभी मतदाता परिचय पत्र वार्ड नंबर 15 के हैं। घटना की सूचना मिलते ही प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी गई है। एक साथ मिले इन मतदाता पहचान पत्रों को लेकर अब क्षेत्रीय राजनीति भी गरमा गई है। कांग्रेस और समाजवादी पार्टी ने मामले को लेकर राज्य सरकार पर निशाना साधा है।

जानकारी के अनुसार, शनिवार को सफाईकर्मी बिजावर के राजा तालाब की सफाई कर रहे थे, तभी पानी में एक बैग तैरता हुआ दिखाई दिया। बैग को बाहर निकाला गया तो उसमें सैकड़ों ओरिजिनल वोटर आईडी कार्ड बरामद हुए। मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत इसकी सूचना नगर परिषद और प्रशासनिक अधिकारियों को दी।

प्रत्यक्षदर्शी हीरालाल साहू ने बताया कि बैग में करीब 400 से 500 वोटर आईडी कार्ड थे, जिनमें मेरे बेटे का कार्ड भी शामिल है। वहीं मतदाता रितेश अग्निहोत्री ने कहा कि ये सभी कार्ड वार्ड नंबर 15 के हैं और पूरी तरह असली हैं। प्रशासनिक अधिकारियों ने बताया कि मामले की प्रारंभिक जांच शुरू कर दी गई है और संबंधित बीएलओ से पूछताछ की जाएगी। जांच पूरी होने के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

मामले को लेकर कांग्रेस ने राज्य सरकार पर निशाना साधा है। कांग्रेस की कार्यकारी अध्यक्ष एवं संभागीय प्रवक्ता दीप्ति पांडे ने कहा कि बिजावर की यह तस्वीर राहुल गांधी की ‘वोट चोर गद्दी छोड़’ मुहिम को साफ तौर पर दर्शा रही है। इस मामले की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए। वहीं कांग्रेस जिला अध्यक्ष गगन यादव ने कहा कि छतरपुर जिला भी अब वोट चोरी की घटनाओं से अछूता नहीं रहा। बिजावर विधानसभा क्षेत्र में सैकड़ों वोटर कार्ड तालाब में मिले हैं। जिला प्रशासन और निर्वाचन आयोग को तत्काल जांच कर स्पष्ट करना चाहिए कि ये कार्ड कहां से आए और किसने फेंके। अगर कार्रवाई नहीं हुई तो कांग्रेस पार्टी आंदोलन करेगी।

सपा के प्रदेशाध्यक्ष मनोज यादव ने भी मामले की जांच कराए जाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि पहले इस तरह के मामले सुनने को भी नहीं मिलते थे, लेकिन अब कही भी मतदाता पहचान पत्रों के ढेर देखने को मिल रहे हैं। मैं निर्वाचन आयोग से पूछना चाहता हूं कि वोटर आईडी बिजावर नगर के तालाब किनारे क्यों फेंकी गई हैं। क्या प्रदेश में वोटर आईडी चोरी की गई हैं। इस मामले की प्रशासन जांच कराएं।

छतरपुर कलेक्टर पार्थ जैसवाल ने कहा कि तालाब किनारे मतदाता पहचान पत्र मिलने के मामले की जांच कराएंगे। इसे लेकर बिजावर एसडीएम को निर्देशित कर दिया गया है। जांच रिपोर्ट आने के बाद आगामी कार्रवाई की जाएगी।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top