
पटना, 25 सितंबर (Udaipur Kiran News) । विश्व फेफड़ा दिवस के अवसर पर छपरा शहर के प्रसिद्ध हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. राजीव रंजन ने एक सराहनीय पहल करते हुए 8 टीबी मरीजों को गोद लिया।
निक्षय मित्र बनकर उन्होंने इन मरीजों को न केवल आर्थिक मदद का भरोसा दिया बल्कि उनके पोषण सहयोग की भी जिम्मेदारी उठाई है।
डॉ. रंजन ने मरीजों के बीच फूड बास्केट वितरित किए और यह घोषणा की कि अगले छह महीनों तक हर माह इन सभी मरीजों को पौष्टिक आहार उपलब्ध कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि टीबी से जूझ रहे मरीजों के लिए संतुलित और पौष्टिक भोजन दवा की तरह ही महत्वपूर्ण है।
इस अवसर पर यक्ष्मा केंद्र छपरा से डीपीसी हिमांशु शेखर, एसटीएस मुकेश कुमार, एसडीपीएस मुकेश कुमार, क्लर्क रत्न संजय और अन्य स्वास्थ्यकर्मी मौजूद रहे।
अधिकारियों ने डॉ. राजीव रंजन के इस कदम की सराहना करते हुए कहा कि निक्षय मित्र योजना के तहत समाज के संपन्न और जागरूक लोगों का जुड़ना टीबी मुक्त भारत अभियान को और गति देगा।
गौरतलब है कि निक्षय मित्र योजना के तहत समाज के लोग, संस्थाएं और स्वयंसेवी संगठन टीबी मरीजों को गोद लेकर उनकी पोषण, स्वास्थ्य जांच और दवा पालन में सहयोग करते हैं।
सरकार का लक्ष्य है कि वर्ष 2025 तक देश को टीबी मुक्त बनाया जा सके।
डॉ. राजीव रंजन के इस कदम ने न केवल मरीजों को हौसला दिया है बल्कि समाज में भी यह संदेश गया है कि टीबी जैसी बीमारी से लड़ाई में सामूहिक सहयोग और संवेदनशीलता बेहद ज़रूरी है।
—————
(Udaipur Kiran) / सुरभित दत्त
