Jammu & Kashmir

छन्नी हिम्मत ब्राह्मण सभा ने शुरू किया वृक्षारोपण अभियान, शुद्ध हवा और हरियाली का दिया संदेश

छन्नी हिम्मत ब्राह्मण सभा ने शुरू किया वृक्षारोपण अभियान, शुद्ध हवा और हरियाली का दिया संदेश

जम्मू, 22 अगस्त (Udaipur Kiran) । जम्मू के छन्नी हिम्मत क्षेत्र में ब्राह्मण सभा छन्नी हिम्मत ने पर्यावरण संरक्षण और शुद्ध हवा व हरियाली को बढ़ावा देने के उद्देश्य से वृक्षारोपण अभियान का शुभारंभ किया। यह अभियान सेक्टर नंबर-3 से शुरू किया गया, जिसका उद्घाटन धार्मिक विद्वान फूल कृष्ण शास्त्री ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच किया। इस अवसर पर सभा के प्रधान सुनील शर्मा, श्री सनातन धर्म सभा के पूर्व अध्यक्ष जगदीश डोगरा और जनरल कैटेगरी पीपुल्स फोरम के अध्यक्ष यश पॉल सासन विशेष रूप से उपस्थित रहे।

सभा के प्रधान सुनील शर्मा ने बताया कि यह पहल आने वाली पीढ़ियों के लिए स्वस्थ और सशक्त वातावरण की नींव रखेगी। उन्होंने कहा कि ऐसे पौधे लगाए जा रहे हैं, जिनसे लोगों को न केवल शारीरिक बल्कि आध्यात्मिक लाभ भी मिलेगा। आयुर्वेदिक दृष्टिकोण से वातावरण को शुद्ध बनाने वाले पौधों का विशेष रूप से चयन किया गया है ताकि समाज को तंदुरुस्ती और स्फूर्ति मिल सके।

उन्होंने स्थानीय निवासियों से अपील की कि वे इस अभियान से जुड़कर छन्नी हिम्मत के हर सेक्टर को हरा-भरा बनाने में सहयोग दें। आने वाले दिनों में इस अभियान को और तेज़ गति से आगे बढ़ाया जाएगा। सभा के सदस्य रमन शर्मा ने कहा कि ब्राह्मण सभा भविष्य में भी ऐसे सेवाकार्य करती रहेगी और सेवा, समाज सेवा, राष्ट्रसेवा तथा नरसेवा-नारायणसेवा के अपने लक्ष्य को आगे बढ़ाती रहेगी। इस अवसर पर स्वस्तंत्र बक्शी, परषोतम शर्मा, धर्मेंदर पांडेय, अजय कुमार, अर्जुन कुमार, परवीन शर्मा, प्राण नाथ कौल, मनमोहन नारद, रोहित कुमार, दिव्यानकर शर्मा सहित बड़ी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित रहे।

(Udaipur Kiran) / राहुल शर्मा

Most Popular

To Top