RAJASTHAN

शतरंज केवल ड्राइंग रूम का खेल न रहकर राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाएं:राजस्थान जैन युवा महासभा

शतरंज केवल ड्राइंग रूम का खेल न रहकर राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाएं:राजस्थान जैन युवा महासभा
शतरंज केवल ड्राइंग रूम का खेल न रहकर राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाएं:राजस्थान जैन युवा महासभा

जयपुर, 29 जून (Udaipur Kiran) । राजस्थान जैन युवा महासभा जयपुर द्वारा चेस पेरेंट्स एसोसिएशन एवं वाणी चेस क्लब के सहयोग से 5 जुलाई तक 10 दिवसीय शतरंज प्रशिक्षण शिविर चल रहा है।

शतरंज के खेल में प्रतिभाओं को निखारने के लिए पहली बार आयोजित इस प्रशिक्षण शिविर की जयपुर में ही नहीं वरन पूरे राजस्थान के खेल जगत में प्रशंसा की जा रही है।

राजस्थान जैन युवा महासभा जयपुर जिला अध्यक्ष संजय पांड्या एवं जिला मंत्री सुभाष बज ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप जैन एवं मंत्री विनोद जैन ‘कोटखावदा’ को कई संस्थाओं से इस कार्य के लिए बधाई और शुभकामनाएं दी जा रही है।

प्रतिभाओं को निखारने के लिए राजस्थान जैन युवा महासभा ने अन्य संगठनों के साथ मिलकर पहली बार यह ऐसा ऐतिहासिक कार्य किया है जिससे सैकड़ों लोग प्रेरित हो रहे हैं।

संयोजक जिनेश कुमार जैन बताया कि शतरंज प्रशिक्षण शिविर का मुख्य उद्देश्य यही है कि जयपुर जिले के बच्चों को शतरंज में उत्कृष्टता प्राप्त कराना और जयपुर का ही नहीं अपने प्रदेश एवं राष्ट्र का नाम रोशन करने के लिए प्रेरित करना है ।

राजस्थान जैन युवा महासभा जयपुर के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप जैन एवं प्रदेश महामंत्री विनोद जैन कोटखावदा ने कहा कि हम चाहते हैं कि शतरंज केवल एक ड्राइंग रूम का खेल न रहकर राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाएं इसके लिए हम निरंतर प्रयासरत है और सभी से सहयोग की अपेक्षा रखते हैं।

जिनेश जैन के मुताबिक इस शिविर में कोच एडवोकेट पीयूष शर्मा एवं दीपक राव द्वारा प्रतिदिन प्रातः 8.15 बजे से 10.30 बजे तक बच्चों व बडो को शतरंज के गुर सिखाए जा रहे हैं।

—————

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top