Haryana

जींद : नशीली दवा रखने के जुर्म में कैमिस्ट को दस साल कैद

अदालत

जींद, 6 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । एडीजे शिफा की अदालत ने नशीले पदार्थ निरोधक अधिनियम जुर्म में कैमिस्ट को दस साल की कैद व एक लाख रुपये जुर्माने की सजा सुनाई है। अभियोजन पक्ष के अनुसार जिला औषधी नियंत्रक मनदीप मान ने 18 जुलाई 2019 को पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि गांव रधाना निवासी आजाद प्लास्टिक का कट्टा लेकर प्रतिबंद्धित दवाओं के साथ गांव पांडू पिंडारा अपनी कैमिस्ट की दुकान की तरफ आ रहा है। जिसके आधार पर जिला औषधी नियंत्रक ने पुलिस के सहयोग से काबू कर लिया।

कट्टे की तलाशी लिए जाने पर उसमें 100-100 एमएल की 62 बोतल ओनेरेक्स कैच सिरप बरामद हुआ, जो प्रतिबंधित पाया गया। दस्तावेज मांगने पर वह उन्हें दिखाने में नाकाम रहा। शिकायत के आधार पर सिविल लाइन थाना पुलिस ने आजाद के खिलाफ नशीले पदार्थ निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया। तभी से मामला अदालत में विचाराधीन था। सोमवार को अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश शिफा की अदालत ने आजाद को नशीली दवाएं रखने के जुर्म में दस साल कैद तथा एक लाख रुपये जुर्माने की सजा सुनाई है।

—————

(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा

Most Popular

To Top