मुंबई, 22 नवंबर (Udaipur Kiran) । मुंबई के अंधेरी इलाके की इंडस्ट्रियल एरिया (एमआईडीसी) में शनिवार को केमिकल रिसाव होने के कारण एक 20 वर्षीय युवक की मौत हो गई जबकि दो लोग घायल हो गए। घायलों को नजदीकी होली स्पिरिट हॉस्पिटल के आईसीयू में भर्ती कराया गया है।
बीएमसी से मिली जानकारी के अनुसार अंधेरी पूर्व के भांगरवाड़ी स्थित एमआईडीसी पुलिस स्टेशन के पास ग्राउंड प्लस एक संरचना में अनजान केमिकल लीक हुआ। सूचना मिलते ही फौरन फायर ब्रिगेड की टीम को घटना स्थल पर भेजा गया। इस बीच एनडीआरएफ टीम को भी अलर्ट कर दिया दिया गया। राहत व बचाव कार्य शुरु किया गया। दम घुटने से 3 लोगों को होली स्पिरिट हॉस्पिटल भेजा गया। जहां डॉक्टरों ने अहमद हुसैन (20) को मृत घोषित कर दिया। जबकि नौशाद अंसारी (28) और सबा शेख (17) को इंटेंसिव केयर यूनिट (आईसीयू) में भर्ती कराया गया है। दोनों की हालत गंभीर बताई जा रही है।
खबर लिखे जाने तक फायर ब्रिगेड का सर्च ऑपरेशन जारी था। केमिकल की पहचान अभी तक नहीं पाई है। एहतियात के तौर पर नेशनल डिजास्टर रिस्पांस फोर्स (एनडीआरएफ) को अलर्ट पर रखा गया है। फायर ब्रिगेड के अधिकारी लीकेज के कारणों की जांच कर रहे हैं।
—————
(Udaipur Kiran) / वी कुमार