
नोएडा, 17 नवंबर (Udaipur Kiran) । साइबर ठगों ने क्रिप्टो करेंसी में निवेश कराने के नाम पर एक शख्स से 13 लाख रुपये की ठगी कर ली। जालसाजों ने टेलीग्राम से मैसेज कर ठगी की वारदात को अंजाम दिया। इस मामले में पीड़ित की शिकायत पर साइबर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
साइबर क्राइम के अपर पुलिस उपायुक्त श्रीमती शैव्या गोयल ने बताया कि ग्रेनो वेस्ट निवासी रवि मलिक ने आज पुलिस से शिकायत की है कि वह एक कंपनी में नौकरी करते हैं। उनके नंबर पर 24 अगस्त को टेलीग्राम ऐप पर एक अनजान नंबर से मैसेज आया। मैसेज में क्रिप्टो करेंसी में निवेश कर मुनाफा कमाने के नाम पर बात शुरू की। इसके बाद क्रिप्टो करेंसी को लेकर कई जानकारी दी और दो गुना मुनाफा का लालच दिया। बातचीत के दौरान पीडि़त का नंबर वॉट्स एप ग्रुप में जोड़ लिया। ग्रुप में उन्हें निवेश करने की ट्रेनिंग दी गई। 31 अगस्त को वॉट्सएप पर एक बिटकॉइन एप का लिंक शेयर किया। जिसे उन्होंने डाउनलोड कर लिया। एक अक्टूबर को पीड़ित ने 10 हजार रुपये ठगों के खाते में ट्रांसफर किया और दूसरी बार एक लाख 90 हजार रुपये ट्रांसफर कर दिया। साथ ही पीड़ित को ठगों ने झांसे में लेकर कुल 13 लाख 1 हजार 500 रुपये सात बार में ठग लिए। निवेश की रकम पीड़ित को एप पर करीब 20 लाख रुपये दिखाई दे रही थी। जब पीड़ित ने रकम निकालने का प्रयास किया तब जालसाजों ने 7 लाख 50 हजार रुपये टैक्स के रूप में जमा करने के लिए कहा। इसके बाद उन्हें ठगी की आशंका हुई। एडीसीपी साइबर शैव्या गोयल का कहना है कि इस मामले में एफआईआर दर्ज की गई है और जालसाजों के खातों की जानकारी की जा रही है।
—————
हिन्दुस्थान/सुरेश
(Udaipur Kiran) / सुरेश चौधरी