
सोनीपत, 11 सितंबर (Udaipur Kiran) । सोनीपत
इनेलो महिला प्रदेश प्रभारी सुनैना चौटाला ने गुरुवार को गन्नौर विधानसभा क्षेत्र के
कई गांवों का दौरा कर ग्रामीणों से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि 25 सितम्बर को रोहतक
में होने वाली ताऊ देवीलाल सम्मान दिवस रैली इतिहास रचेगी और यह भीड़ सभी रिकॉर्ड तोड़ेगी।
चौटाला ने ग्रामीणों से अपील की कि वे बड़ी संख्या में रैली में पहुंचे और इनेलो को
नई ताकत दें।
उन्होंने
कहा कि आज किसान व मजदूर ताऊ देवीलाल और चौधरी ओमप्रकाश चौटाला का शासनकाल याद कर रहे
हैं। सोनीपत जिले की हजारों एकड़ फसल जलभराव से पूरी तरह खराब हो चुकी है। सरकार ने
अब तक न तो पोर्टल खोला और न ही कोई मुआवजा तय किया। किसानों को प्रति एकड़ 50 हजार
रुपये मुआवजा मिलना चाहिए। उन्होंने कहा कि इनेलो की सरकार किसानों से बिना सूद कर्ज
वसूलेगी।
चौटाला
ने भाजपा और कांग्रेस दोनों को कठघरे में खड़ा किया। उन्होंने कहा कि भूपेंद्र हुड्डा
भाजपा की बी टीम बनकर काम कर रहे हैं और कांग्रेस जनता के लिए किसी काम की नहीं रही। चौटाला ने दावा किया कि 25 सितम्बर
के बाद बीजेपी की उलटी गिनती शुरू होगी और जनता को असली विकल्प इनेलो ही देगी। जला
अध्यक्ष कुनाल गहलावत, बिजेंद्र रापडिया आदि साथ में रहे किसानों खेत यमुना में आए पानी से बरबाद हो गए भारी खेती
की जमीन का कटाव हो गया इसको भी किसानों के साथ यमुना तटबंध पर देखने के लिए पहुंची
इनेलो महिला प्रदेश प्रभारी सुनैना चौटाला।
—————
(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना
