
मंडी, 26 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । जिला स्तरीय अंडर14 छात्र बॉयज एथलेटिक्स मीट का अयोजन राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला हटगढ़ में हुआ। इस प्रतियोगिता में पीएमश्री राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चौतड़ा का उत्कृष्ट प्रर्दशन रहा है। इस एथलेटिक प्रतियोगिता में नागेंद्र बबरेल ने 600 और 400 मीटर मे गोल्ड मैडल, रजत ने 600 मीटर मे ब्रॉन्ज मैडल, अक्षित ने 100 मीटर ब्रॉन्ज और शॉट पुट मे सिल्वर मैडल हासिल किया। 4×100 रिले रेस में नागेंद्र, रजत, अक्षित और ऋषभ ने गोल्ड मैडल हासिल किया ।
बॉक्सिंग में शौर्य 32 किलो ग्राम में गोल्ड मैडल, 38 किलो ग्राम में मयंक ने सिल्वर, सूर्यांश 40 किलो ग्राम और मोहित ने 46 किo ग्राo में ब्रॉन्ज मैडल जीता । इसके साथ अंडर 14 बॉयज जिला एथलेटिक्स प्रतियोगिता में पीएम श्री राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चौंतडा जिला ओवर आल चैंपियन बना।
इस सफलता के लिए विद्यालय प्रधानाचार्य वीरेंद्र पाल सिंह, डीपीई संतोष ठाकुर, पीईटी राजेंद्र सिंह व धर्म सिंह विद्यालय स्टाफ, ऑफिस स्टाफ, होनहार खिलाड़ी और उनके माता-पिता बधाई के पात्र हैं। प्रधानाचार्य वीरेंद्र पाल सिंह ने बताया की स्कूल के 4 छात्रों का चयन राज्य स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता के लिए हुआ है जिसका आयोजन 4 नवंबर से धर्मशाला में आयोजित होगा।
—————
(Udaipur Kiran) / मुरारी शर्मा