
मंडी, 19 अगस्त (Udaipur Kiran) । मंडी जिला के धर्मपुर से सज्योपिपलू गरली वाया चस्वाल घरवासड़ा के लिए वर्ष 2010 में बने पुल के नीचे भूस्खलन होने के कारण पुल को खतरा पैदा हो गया है जिससे सरकार को भारी नुकसान उठाना पड़ेगा। यहां पर अगर नया पुल बनाना पड़ेगा तो करीब 25 करोड़ रूपए खर्चा आएगा। प्रदेश भाजपा मीडिया सहप्रभारी रजत ठाकुर ने इस पुल का निरीक्षण किया और प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू, लोनिवि मंत्री विक्रमादित्या सिंह व लोनिवि के उच्चाधिकारियों ईएनसी से अपील की है कि इस पुल को बचाने के लिए कोई उचित कदम उठाए जाएं ताकि यह पुल गिरने से बच सके।
उन्होंने कहा कि अगर यह पुल गिर गया तो करीब 4 हजार से ज्यादा की आबादी प्रभावित होगी । उन्होंने कहा कि यहां पुल के एक कोने के नीचे भारी भूस्खलन हुआ है जिससे इस पुल को खतरा पैदा हो गया है और यह गिरने की कगार पर पंहुच गया है उन्होंने तुंरत इसको बचाने के लिए सरकार व लोनिवि से अपील की है ताकि लोगों को आने जाने में कोई परेशानी न उठानी पड़े ।
उन्होंने कहा कि चसवाल गांव की ओर से और सज्जाओ की ओर का सारा पानी पुल के ऊपर इक्टठा होने के कारण ये सब हुआ है। लोक निर्माण विभाग की गलती है जिसने इस पुल की सुध नहीं ली । उन्होंने कहा कि भारी बरसात के कारण इस बार बहुत ही नुकसान धर्मपुर विस क्षेत्र में हुआ है और करोड़ों रूपए इस बरसात में बह गए है। लोगों के घर, उपजाऊ जमीनें, गौशालाएं इस बार भारी वर्षा से तबाह हुई है। उन्होंने प्रभावित परिवारों को उचित मुआवजा देने की भी प्रदेश सरकार व प्रशासन से मांग उठाई है तथा सड़कों की खराब हालत को भी शीघ्र सुधारने की मांग उठाई है ।
—————
(Udaipur Kiran) / मुरारी शर्मा
