Jharkhand

सेंट माइकल पब्लिक स्‍कूल में चेस और कैरम प्रतियोगिता का आयोजन

कैरम प्रतियोगिता के दौरान छात्राएं

रांची, 28 जून (Udaipur Kiran) । इंटर हाउस चेस और कैरम प्रतियोगिता का आयोजन

शनिवार काे अरगोड़ा-कटहल मोड़ रोड स्थित सेंट माइकल्स पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों के बीच कराया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रावणी पांडे ने की। उन्‍होंने खेलों के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि खेल न केवल शरीर को स्वस्थ रखता हैं, बल्कि बच्चों में अनुशासन, टीम वर्क और मानसिक विकास को भी बढ़ावा देता है।

उन्होंने आगे कहा कि आज के प्रतिस्पर्धात्मक युग में बच्चों के मानसिक और शारीरिक विकास में खेलों का अहम योगदान है।

यह प्रतियोगिता चारों हाउस (रेड, ब्‍लू, ग्रीन और येलो) के विद्यर्थियों के बीच सम्पन्न हुई जिसमें कक्षा पंचम से दशम तक के बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

ये रहे विजेता छात्र-छात्रा

शतरंज (चेस)- बॉयज़ विजेता:

निपुण (कक्षा नौवीं, ऐलो हाउस)

गर्ल्स विजेता-

जिया अग्रवाल (कक्षा आठवीं, एलो हाउस)

कैरम बोर्ड -ब्‍वॉयज विजेता-

हर्ष (कक्षा नौवीं, रेड हाउस)

शान (कक्षा आठवीं, रेड हाउस)

गर्ल्स विजेता

दीप्ति (कक्षा सातवीं, ब्लू हाउस)

चंद्रावती (कक्षा आठवीं, ब्लू हाउस) शामिल हैं।

प्रतियोगिता के बाद विद्यालय के निदेशक डॉ दीपक कुमार सिन्हा और रमाकांत प्रसाद ने सभी विजयी छात्रों को ट्रॉफी प्रदान की और उनका उत्साहवर्धन किया। मौके पर उन्होंने कहा कि खेल बच्चों के सर्वांगीण विकास का माध्यम हैं और ये उन्हें नेतृत्व, आत्मविश्वास एवं हार-जीत को स्वीकार करना सिखाते हैं।

इस मौके पर विद्यालय के उपप्रधानाचार्य अक्षय कुमार सिन्हा ने कहा कि पढ़ाई और खेल दोनों का संतुलन ही एक श्रेष्ठ विद्यार्थी की पहचान है।

—————

(Udaipur Kiran) / Vinod Pathak

Most Popular

To Top