ENTERTAINMENT

अमेरिका में चार्ली किर्क की हत्या करने वाला संदिग्ध हिरासत में

वाशिंगटन, 12 सितंबर (Udaipur Kiran) । अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार को घोषणा की कि रुढ़िवादी कार्यकर्ता चार्ली किर्क की गोली मारकर हत्या करने वाला संदिग्ध व्यक्ति हिरासत में लिया जा चुका है।

ट्रंप ने फॉक्स एंड फ्रेंड्स को शुक्रवार सुबह दिए साक्षात्कार में कहा कि वह हमारे पास है। ट्रंप ने कहा कि किर्क हत्याकांड के संदिग्ध को कानून प्रवर्तन एजेंसियों ने हिरासत में ले लिया है। उन्हाेंने कहा, वास्तव में उसके किसी बेहद करीबी ने ही उसे पुलिस के हवाले कर दिया।

इस बीच उप विदेश मंत्री क्रिस्टोफर लैंडौ ने चेतावनी दी है कि किर्क पर घातक हमले का महिमामंडन करने वाले विदेशी नागरिकों के खिलाफ कार्रवाई की जा सकती है। लैंडौ ने गुरुवार काे साेशल मीडिया मंच एक्स पर एक पोस्ट में कहा, कल एक प्रमुख राजनीतिक हस्ती की दुखद हत्या के मद्देनजर मैं इस बात पर ज़ोर देना चाहता हूं कि हिंसा और नफ़रत का महिमामंडन करने वाले विदेशियों का हमारे देश में स्वागत नहीं है। उल्लेखनीय है कि यूटा के एक विश्वविद्यालय में एक कार्यक्रम के दौरान किर्क की हत्या कर दी गई थी।

लैंडौ ने कहा, सोशल मीडिया पर कुछ लोगों को इस घटना की प्रशंसा करते, उसे तर्कसंगत ठहराते या उसे हल्के में लेते देखकर मुझे बहुत निराशा हुई है और मैंने अपने वाणिज्य दूतावास के अधिकारियों को इस बाबत उचित कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। लैंडौ ने अपने समर्थकाें से यह भी आग्रह किया कि वे विदेशियों की ऐसी टिप्पणियों को उनके ध्यान में लाने में संकोच न करें ताकि विदेश विभाग अमेरिकी लोगों की रक्षा कर सके।

—————

(Udaipur Kiran) / नवनी करवाल

Most Popular

To Top